Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड वॉर्नर ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया ये मजाकिया वीडियो

डेविड वॉर्नर ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया ये मजाकिया वीडियो

इस वीडियो की शुरुआत में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की वनडे किट पहने, बल्ला और हेलमेट लगाए खड़े हैं और उनके पीछे उनकी पत्नी नौकायान कर रही हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 27, 2020 19:04 IST
David Warner shared this funny video with his wife on social media
Image Source : INSTAGRAM David Warner shared this funny video with his wife on social media

कोविड-19 बीमारी फैलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस समय घर पर ही कैद है और वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं। कभी वो अपनी बेटी के साथ बॉलीवुड के गाने शीला की जवानी पर डांस करते दिखते हैं तो कभी वह अपने बच्चों के साथ जिम में पसीना बहा रहे होते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस वीडियो की शुरुआत में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की वनडे किट पहने, बल्ला और हेलमेट लगाए खड़े हैं और उनके पीछे उनकी पत्नी नौकायान कर रही हैं। कुछ देर बाद वॉर्नर अपनी पत्नी के स्विमसूट में नौकायान कर रहे हैं और उनकी पत्नी उनकी ऑस्ट्रेलियाई किट पहने, बल्ला लिए और हेलमेट लगाए खड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - गेंद पर लार या पसीने की जगह अन्य चीज लगाने की बहस में दो पक्ष में बंटे पूर्व खिलाड़ी

वार्नर ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "आईएसओ सोमवार, पत्नी के साथ फ्लिक दा स्विच।"

इस समय कोरोनावायरस के कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं। अगर हालात सामान्य होते तो वॉर्नर इस समय आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे होते।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement