Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड वार्नर ने विराट कोहली को बताया 'भालू' कहा, 'क्रिकेट के मैदान पर उन्हें उकसाना खतरे से खाली नहीं'

डेविड वार्नर ने विराट कोहली को बताया 'भालू' कहा, 'क्रिकेट के मैदान पर उन्हें उकसाना खतरे से खाली नहीं'

इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद और इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर अभी से उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 21, 2020 12:05 IST
Virat Kohli aggression, India vs Australia, David Warner, India tour of Australia
Image Source : GETTY IMAGES David Warner and Virat kohli

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन बंद पड़ा हुआ है। हालांकि अब इसे बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में फिर से बहाल करने की तैयारी की जा रही है और इस कड़ी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला इंटरनेशनल सीरीज खेला जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड एतिहात के तौर पर अभी भी अपने खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर ट्रेनिंग करने की मंजूरी नहीं दी है।

इस महामारी के कारण भारतीय टीम ने अपने श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे को भी रद्द कर दिया। हालांकि भारतीय  टीम इस साल के अंत के ऑस्ट्रेलिया पर दौरे पर जाएगी जिसकी घोषणा की जा चुकी है।

इस साल के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद और इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर अभी से उत्साहित नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप रद्द होने की स्थिति में आईपीएल में खेलने को तैयार हैं डेविड वार्नर

बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल के बैन के कारण 2018-19 में भारत के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए वार्नर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। ऐसे में वे आगामी सीरीज में अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरना चाहते हैं। वार्नर हालांकि इस हाई प्रोफाइल सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को उकसाना नहीं चाहते। 

'इंडिया टुडे' के साथ बातचीत में वार्नर ने कहा, ‘‘विराट कोहली ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है।’’ 

यह भी पढ़ें- Happy Father's Day : हार्दिक पांड्या ने कुछ इस अंदाज में अपने पिता को दी फादर्स डे की शुभकामनाएं

वार्नर ने आगामी सीरीज पर कहा, ‘‘खाली स्टेडियम में भारत का सामना करना अवास्तविक होगा। मैं टीम में जगह बनाना चाहता हूं और उस सीरीज का हिस्सा बनना चाहता हूं। पिछली बार हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था लेकिन अच्छी टीम ने हमें हराया था और उनकी गेंदबाजी शानदार है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अब भारत का बल्लेबाजी क्रम सर्वश्रेष्ठ है और हमारे गेंदबाज इसे निशाना बनाना चाहेंगे और भारतीय दर्शक इसे देखने को बेताब होंगे।’’

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement