इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय ऐशेज सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया है। इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से हर किसी को उम्मीद थी कि आखिरी पारी में वो कुछ कमाल दिखाएंगे, लेकिन वो 11 रन बनाकर एक बार फिर स्टूअर्ट ब्रॉड का शिकार बने।
वॉर्नर के आउट होने के बाद इंग्लैंड की बर्मी आर्मी ने उनका मजाक उड़ाते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसमें वॉर्नर का बैट 780 रुपए में बिक रहा है। इस फोटो में लिखा हुआ है 'कभी ना इस्तेमाल किया हुआ- ऐशेज 2019 टूर के बाद डेविड वॉर्नर का बैट।'
उल्लेखनीय है, इंग्लैंड ने चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है। अपनी पहली पारी में 294 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (62-6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रनों पर सीमित कर दी थी। इसमें स्टीवन स्मिथ के 80 रन शामिल हैं।
इसके बाद इंग्लैंड ने जो डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) की धारदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 329 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नेथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिशेल मार्श को दो-दो सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया के 399 रन आज के बाकी बचे 85.3 तथा अंतिम दिन के 90 ओवरों में बनाने हैं।