Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs AUS Warm Up Match: डेविड वॉर्नर 'गोल्डन डक' पर लौटे पवेलियन, मार्टिन गप्टिल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच - VIDEO

NZ vs AUS Warm Up Match: डेविड वॉर्नर 'गोल्डन डक' पर लौटे पवेलियन, मार्टिन गप्टिल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच - VIDEO

ऑस्ट्रेलिया ने पहला अभ्यास मैच 3 विकेट से जीता, उनका अगला अभ्यास मुकाबला भारत से 20 अक्टूबर को है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 19, 2021 15:47 IST
David Warner returns to the pavilion on 'Golden Duck', Martin Guptill takes a surprising catch Watch- India TV Hindi
Image Source : GETTY/VIDEOGRAB David Warner returns to the pavilion on 'Golden Duck', Martin Guptill takes a surprising catch Watch VIDEO NZ vs AUS Warm Up Match 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार रात खेले गए वॉर्मअप मैच में भी कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के हाथ निराशा लगी। आईपीएल में खराब फॉर्म के चलते कप्तानी और प्लेइंग इलेवन से जगह खोने के बाद वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं। कप्तान फिंच ने उन पर भरोसा जताते हुए कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेलने उतरेंगे, लेकिन खराब किसमत वॉर्नर का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है।

ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा वीजा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली गेंद पर वॉर्नर गोल्डन डक पर आउट हुए। पहला ओवर लेकर आए टिम साउदी की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के प्रयास में गेंद वार्नर के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में मार्टिन गप्टिल के पास गई और इस खिलाड़ी ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए अपने उलटे हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ा। वॉर्नर का यह कैच देख हर कोई हैरान था। आप भी देखें वीडियो-

गेंदबाजी प्रभावी लेकिन शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी चिंता का विषय: भानुका राजपक्षे

बात मुकाबले की करें तो कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 37 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी, वहीं केन रिचर्डसन ने तीन विकेट लिए थे। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट और एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया का अगला अभ्यास मैच अब भारत से 20 अक्टूबर को है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement