Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-20 विश्व कप रद्द होने की स्थिति में आईपीएल में खेलने को तैयार हैं डेविड वार्नर

टी-20 विश्व कप रद्द होने की स्थिति में आईपीएल में खेलने को तैयार हैं डेविड वार्नर

ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। 

Edited by: Bhasha
Published : June 21, 2020 11:45 IST
david warner, ipl 2020, indian premier league, t20 world cup, icc t20 world cup 2020, coronavirus, c
Image Source : GETTY IMAGES David Warner

कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर अभी कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है। आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आश्वस्त नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर इसे रद्द किया जाता है तो भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए विंडो मिल जाएगा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में 16 टीमों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना थोड़ा ‘अवास्तविक’ होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और उसके अगले महीने ऐसा करने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें- कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने बताया विराट कोहली और कपिल देव में ये है समानता

‘इंडिया टुडे’ ने वार्नर के हवाले से कहा, ‘‘अगर विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं है तो मैं काफी आश्वस्त और सकारात्मक हूं कि हम आईपीएल में खेल पाएंगे अगर यह विश्व कप की जगह लेता है तो।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि हम क्रिकेट खेलने आएंगे।’’ बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर भी पहले ही कह चुके हैं कि टीमों की संख्या को देखते हुए टी20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल काम होगा। उन्होंने कहा कि सभी इस मामले में आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 

वार्नर ने कहा, ‘‘देखिए, टी20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर काफी बातें हो रही हैं, ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक देश को लाना भी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि 14 दिन के पृथकवास का समय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमें सुनिश्चित करना है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के प्रकोप को दोबारा हावी होने से रोकें। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने फिलहाल पाबंदियां लगा रखी हैं। बेशक हमें इन नियमों का पालन करना होगा और बेशक हमें आईसीसी के फैसले का इंतजार करना होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- विश्व कप 2011 फाइनल में फिक्सिंग के आरोपों पर महेला जयवर्धने ने कही बड़ी बात

वार्नर ने कहा कि अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं जिसका आयोजन सितंबर-अक्तूबर में किया जा सकता है अगर टी20 विश्व कप और एशिया कप स्थगित हुआ तो। 

उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, पूरी संभावना है कि स्वीकृति मिलने पर नीलामी में चुने गए सभी खिलाड़ी खेलने को तैयार हो जाएंगे। हमें यात्रा करनी है इसलिए हमें सरकार की स्वीकृति लेनी होगी।’’ वार्नर ने कहा, ‘‘अगर क्रिकेट आस्ट्रेलिया हमें वहां जाने और टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि खिलाड़ी दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement