Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी के साथ सलामी बल्लेबाजी करना चाहते हैं डेविड वॉर्नर

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी के साथ सलामी बल्लेबाजी करना चाहते हैं डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने कहा, "इस समय मुझे लगता है कि बर्न्‍स ने पिछली गर्मियों में कुछ गलत नहीं किया। हमारी कुछ अच्छी साझेदारियां हुई थीं और औसत 60 रनों का था। आप सलामी जोड़ी से यही चाहते हो।"

Reported by: IANS
Published on: November 23, 2020 14:02 IST
David Warner backs Joe Burns to continue as his opening partner in India Tests- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES David Warner backs Joe Burns to continue as his opening partner in India Tests

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि जोए बर्न्‍स ने पिछली गर्मियों में कुछ गलत नहीं किया था, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में युवा विल पुकोव्स्की को मौका मिलता है तो वह उनका स्वागत करेंगे। पुकोव्स्की उन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों में हैं जिन्हें भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

उन्होंने शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक जमा कर टीम में अपनी जगह बनाई। वहीं बर्न्‍स ने क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए इस सीजन पांच पारियों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें - सलाह की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव, लिवरपूल के साथ करेंगे ट्रेनिंग

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर के हवाले से लिखा है,"अगर वह विल के साथ जातें हैं तो ठीक है, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टेस्ट टीम में से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वह इस समय सही मानसिकता में हैं। यह उनके लिए टीम में आने का मौका है, लेकिन जैसा हम जानते हैं कि इस टीम से बाहर निकलना और आना आसान नहीं हैं।"

ये भी पढ़ें - अगर भारतीय खिलाड़ी छींटाकशी करने का प्रयास करते हैं तो वॉर्नर करेंगे ये काम

उन्होंने कहा, "इस समय मुझे लगता है कि बर्न्‍स ने पिछली गर्मियों में कुछ गलत नहीं किया। हमारी कुछ अच्छी साझेदारियां हुई थीं और औसत 60 रनों का था। आप सलामी जोड़ी से यही चाहते हो। अंत में मुझे खुश रहना है और जिसे चुना जाता है उसका स्वागत करना है।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को विल को खेलाना चाहिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement