पॉचेफस्ट्रम: दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने रविवार को टी-20 क्रिकेट में न सिर्फ़ शतक जड़ा बल्कि एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने टी-20 में सबसे कम बॉलों में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने यह कीर्तिमान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 में बनाया। मिलर ने इस मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ा और अपनी ही टीम के ही रिचर्ड लेवी के रिकार्ड को तोड़ा। लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था।
टी-20 में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले तीन बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीका के ही हैं। मिलर और लेवी के बाद तीसरे स्थान पर फाफ डु प्लेसिस हैं। प्लेसिस ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था। इसके साथ मिलर टी-20 में चौथे नंबर से नीचे आकर शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। मिलर ने इस मैच में 36 गेंदों की पारी में नौ छक्के और सात चौकों की मदद से 11 रनों की पारी खेली।
मिलर ने न सिर्फ़ इस दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए बल्कि टी-20 के कई रिकॉर्ड्स भी बने टूटे
बैटिंग क्रम में नंबर 4 के नीचे रहते हुए ठोका शतक
मिलर पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टी-20 में बैटिंग क्रम में नंबर चार के नीचे आकर शतक लगाया है. इसके पहले इसी स्थान या इसके नीचे आकर कोरे एंडरसन ने सबसे ज़्यादा रन बनाए थे. उन्होंने इसी साल बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 94 रन बनाए थे.
मिलर ने की युवराज सिंह की बराबरी
मिलर ने मैच के 19वें ओवर में 31 रन लिए. ये ओवर मोहम्मद सैफ़ुद्दीन कर रहे थे. मिलर ने पहली पांच गेंदो पर पांच छक्के जड़े और इस तरह वह टी-20 में एक ओवर में पांच या इससे अधिक छक्के लगाने वाले एविन लुइस और युवराज सिंह की क़तार में खड़े हो गए. सैफ़ुद्दीन टी-20 में सबसे मंहगा ओवर करने वाले बांग्लादेशी बॉलर बन गए हैं. उनके पहले 2012 में रुबेल हसन ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ एक ओवर में 29 रन दिए थे.
अंतिम चार ओवर में सबसे ज़्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बरारबरी
डेविड मिलर ने अंतिम चार ओवरों में 59 रन बनाए जो कारनामा अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी ने भी किया था. मिलर नेएक पारी के अंतिम चार ओवरों की 16 गेंदे खेली और छह छक्के और चार चौके लगाए. नबी ने इसी साल आयरलैंड के ख़िलाफ़ इसी दौरान 30 गेंदों पर 59 रन बनाए थे.
12 गेंदों पर पूरी की सेंचुरी
मिलर ने 51 से 100 तक पुहंचने में 12 गेंदों का सामना किया. उन्होंने पहले 23 गेंदों पर फ़िफ़्टी बनाई. ये मिलर की टी-20 में तीसरी और साउथ अफ़्रीका में दूसरी सेंचुरी है.
बांग्लादेश के नाम रहा ये रिकॉर्ड
बांग्लादेश टी-20 में अंतिम पांच ओवरों में सबसे ज़्यादा रन पड़वाने वाली टीम बन गई है. उसने अंतिम पांच ओवर में 90 दिए. इसके पहले अफ़ग़ानिस्तान ने इसी साल अंतिम पांच ओवरों में 88 रन दिए थे. यही नहीं बांग्लादेश ने अंतिम दस ओवरों में 146 रन दिए. सबसे ज़्यादा रन इतने ही ओवरों में देने का रिकॉर्ड कीनिया के नाम है जिसने 2007 टी-20 विशव कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 159 रन दिए थे.
बांग्लादेश की हुई है टी-20 में सबसे ज़्यादा धुलाई
टी-20 में बांग्लादेश की सबसे ज़्यादा पिटाई हुई है. उसने एक मैच में सबसे ज़्यादा 224 रन दिए हैं जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ था. इसके पहले 2013 में उसने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 204 रन दिए थे. बांग्लादेश टी-20 में चार बार 200 से ज्यादा रन दे चुका है.