Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफरीदी के कोविड-19 पॉजिटिव होने पर दानिश कनेरिया ने की उनके जल्दी ठीक होने की दुआ

अफरीदी के कोविड-19 पॉजिटिव होने पर दानिश कनेरिया ने की उनके जल्दी ठीक होने की दुआ

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कोविड-19 संक्रमित हो चुके शाहिद अफरीदी के लिए जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : June 13, 2020 19:57 IST
Danish kaneria, Shahid afridi, cricket, india, paksitan, covid-19, corona virus
Image Source : GETTY IMAGES Danish kaneria and Shahid afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अफरीदी के कोरोना के संक्रमण की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई है। इस बीच उनके चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टीम में उनके साथ खेल चुके पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी अफरीदी के जल्दी से स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। कनेरिया ने इंडिया टीवी.इन से कहा, ''मेरी दुआएं शाहिद अफरीदी के साथ है और मैं प्रर्थाना करता हूं कि वे जल्दी से ठीक हो जाएं।''

हालांकि दानिश करनेरिया और शाहिद अफरीदी के बीच कुछ अच्छे संबंध नहीं रहे हैं और कई मौकों पर कनेरिया ने अफरीदी पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं, लेकिन इस मुश्किल हालात में वह अपने हमवतन खिलाड़ी के लिए जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं जिससे वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर बन गये हैं। 

अफरीदी ने ट्विटर पर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ''मैं गुरूवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था। मैंने जांच करायी और दुर्भाग्य से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह। '' 

अफरीदी कोरोना महामारी के शुरु होने के बाद से ही पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामाग्री पहुंचा रहे थे। पाकिस्तान के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement