Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दानिश कनेरिया ने पीसीबी पर लगाए गंभीर आरोप कहा, 'बोर्ड ने मेरे साथ नहीं किया इंसाफ'

दानिश कनेरिया ने पीसीबी पर लगाए गंभीर आरोप कहा, 'बोर्ड ने मेरे साथ नहीं किया इंसाफ'

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि पीसीबी ने मेरे स्पॉट फिक्सिंग मामले को निजी बताकर मेरी कोई मदद नहीं की।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 18, 2020 17:42 IST
Danish Kaneria, PCB, Pakistan,
Image Source : GETTY IMAGES Danish Kaneria

पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट के बोर्ड के द्वारा की उनकी अनदेखी पर निराशा व्यक्त की है। दानिश ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में बताया कि वह स्पॉट फिक्सिंग मामले में बोर्ड और उनके अधिकारियों ने उनका साथ नहीं दिया।

कनेरिया पर साल 2009 काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। कनेरिया ने साल 2018 में अपने इस आरोप को कबूल किया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें आजीवन बैन लगा दिया।

यह भी पढ़ें- बिना फैंस क्रिकेट ऐसा होगा जैसे दुल्हन के बगैर शादी हो रही हो - शोएब अख्तर

कनेरिया ने कहा, ''काउंटी क्रिकेट में जब मुझ पर यह आरोप लगा था तो मैंने बोर्ड से मदद मांगी थी लेकिन बोर्ड और उसके अधिकारियों ने इसे मेरा निजी मामला बताकर इसे खुद ही निबटाने के लिए कहा।''

उन्होंने कहा, ''बोर्ड ने मुझे अपने अपने आरोप को कबूल करने के लिए कहा। इसके बाद मैंने इसे माना लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मेरी मदद नहीं की जबकि बाकी और कई खिलाड़ी फिक्सिंग मामले में फंसे उनकी पूरी मदद की गई और उन्होंने वापसी भी की लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।''

यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी की दिली ख्वाइश, टॉम क्रूज निभाएं बायोपिक में उनका किरदार! हुए ट्रोल

इस दौरान कनेरिया ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप के ठीक एक साल बाद ही इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान मोहम्मद आमिर, सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए गए। उन्हें जेल भी जाना पड़ा लेकिन बोर्ड ने उनके ऊपर नरमी बरती और उन्होंने वापसी भी की।

इसके साथ ही कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम में भेदभाव का भी आरोप लगाया और कहा कि शाहिद अफरीदी के कारण उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती थी।

कनेरिया ने कहा, ''अफरीदी मुझे प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करते थे। इसके लिए मुझे कोई कारण भी नहीं बताते थे कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं।''   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement