पाकिस्तान के दानिश कनेरिया ने छह साल तक इनकार करने के बाद आखिरकार फिक्सिंग मामले में शामिल होने की बात कबूली है और इस प्रकरण के चलते एसेक्स के उनके पूर्व साथी मर्विन को जेल काटनी पड़ी थी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का आजीवन प्रतिबंध झेल रहे कनेरिया ने कहा, ‘‘मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं स्वीकार करता हूं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2012 में मेरे ऊपर लगाए गए दो आरोप सही थे।’’
लेग स्पिनर कनेरिया ने कहा, ‘‘मैं एसेक्स के अपने साथी खिलाड़ी मर्विन वेस्टफील्ड से, एसेक्स क्रिकेट क्लब और एसेक्स के प्रशंसकों से माफी मांगना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान से माफी मांगता हूं।’’
वेस्टफील्ड ने 2009 में डरहम में 40 ओवरों के एक काउंटी मैच के दौरान अपने पहले ओवर में 12 रन देने की एवज में कथित सटोरिये अनु भट्ट से 7,862 डालर लिए थे। कनेरिया की मध्यस्थता में ये सौदा हुआ था जिसने वेस्टफील्ड को भट्ट से मिलवाया था।