Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गांगुली का कोच बनने से इनकार, डालमिया ने संभावना जताई

गांगुली का कोच बनने से इनकार, डालमिया ने संभावना जताई

कोलकाता: दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के भारतीय टीम का कोच बनने पर टिप्पणी करने से इनकार करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने अभी उनके कोच

India TV Sports Desk
Updated on: April 17, 2015 9:01 IST
फ्लेचर के बाद गांगूली...- India TV Hindi
फ्लेचर के बाद गांगूली हो सकते है कोच

कोलकाता: दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के भारतीय टीम का कोच बनने पर टिप्पणी करने से इनकार करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने अभी उनके कोच पद ग्रहण करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है।

 

डालमिया ने कहा, "हमने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जो महत्वपूर्ण हो। लेकिन हम जल्द ही कोई निर्णय ले लेंगे।"

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ऐसी संभावनाएं व्यक्त की गईं कि बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव गांगुली ने डंकन फ्लेचर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा व्यक्त की है।

फ्लेचर का कार्यकाल विश्व कप के साथ ही समाप्त हो चुका है। गांगुली ने हालांकि खबरों पर आश्चर्य व्यक्त किया।

गांगुली से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं खुद इसे पहली बार सुन रहा हूं। मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। अटकलें न लगाइए। जल्दबाजी मत करिए।"

गांगुली ने इस मुद्दे पर डालमिया से मुलाकात करने की खबर से भी इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं। मैं उनसे हर दिन मिलता हूं। वह अध्यक्ष हैं और मैं सचिव।"

गांगुली से जब पूछा गया कि कौन बेहतर कोच होगा, वह या राहुल द्रविड़ तो इस पर उनका जवाब था "दोनों हो सकते हैं। राहुल दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं।" राहुल को भी भारतीय टीम के अगले कोच का दावेदार माना जा रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement