साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान पर मात्र एक विकेट लेते ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन इतिहास रच देंगे।
डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में अभी तक साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक के बराबर 421 विकेट लिए हैं। बता दें, अभी तक डेल स्टेन संयुक्त रूप से शॉन पोलक के साथ साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक विकेट ले लेते हैं तो वो साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
बता दें, पिछले तीन सालों में चोटिल होने की वजह से स्टेन कुल 6 ही टेस्ट मैच खेल पाएं है, अगर स्टेन के शरीर ने उनका साथ दिया होता तो वह काफी पहले ही शॉन पॉलक के इस रिकॉर्ड को तोड़ देते। खैर अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है।
डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक कुल 88 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 421 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 7 विकेट का रहा है।