Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेल स्टेन की 2 साल बाद दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी

डेल स्टेन की 2 साल बाद दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी

35 साल के स्टेन ने अपना पिछला वनडे अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Reported by: IANS
Published on: September 14, 2018 19:59 IST
डेल स्टेन- India TV Hindi
डेल स्टेन

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। 35 साल के स्टेन ने अपना पिछला वनडे अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। स्टेन के अलावा लेग स्पिर इमरान ताहिर की भी सात महीने बाद 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा की है। क्रिस्टियन जोंकर को पहली बार वनडे में शामिल किया गया है। उन्होंने इससे पहले भारत के खिलाफ इस वर्ष फरवरी में एकमात्र टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे। 

श्रीलंका दौरे पर चोट के कारण स्वदेश लौटने वाले फाफ डु प्लेसिस को भी टीम में मौका दिया गया। लेकिन, उनका खेलना चोट से उनके उबरने पर निर्भर है। 

वनडे के अलावा टी-20 के लिए रासी वेन डेर डुसेन और गिहान क्लोएटे के रूप में टीम में दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं। तेज गेंदबाज कगिसो रबादा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। 

जिम्बाब्वे को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला मैच 30 सितम्बर को किम्बले में खेला जाएगा। इसके बाद नौ अक्टूबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी। 

वनडे टीम : 

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी ड्यूमिनी, रीजा हेनड्रिक्स, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, वियाम मुल्डर, लुंगीसानी नगिदी, एंदिले फेहलुकवायो, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, खाया जोंडो। 

टी-20 टीम :

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), गिहान क्लोएटे, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, जेपी ड्यूमिनी, रॉबी फ्राइलिंक, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगीसानी नगिदी, डेन पेटरसन, एंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वेन डेर डुसेन। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement