Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, डेल स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर

भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, डेल स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर

बुधवार को भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन की जगह बेयूरन हेंड्रिक्स को टीम में जोड़ा गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 04, 2019 17:39 IST
भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, डेल स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर
Image Source : GETTY IMAGES भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, डेल स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर

चोट से परेशान दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ बेहद अहम मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल कंधे में चोट के कारण अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बुधवार को भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन की जगह बेयूरन हेंड्रिक्स को टीम में जोड़ा गया है। दक्षिण अफ्रीका के पांचवें सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले स्टेन, आईपीएल से ही एक ही समस्या से जूझ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। तब से वे क्रिकेट नहीं खेले हैं। स्टेन को बेंगलोर ने चोटिल नाथन कोल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया था। स्टेन बेंगलोर के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए। 

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी ने पुष्टि की है कि आईसीसी विश्व कप 2019 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने बाकी टूर्नामेंट के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन के स्थान पर ब्यूरोन हेंडरिक्स को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘गेंदबाज स्टेन को दूसरी बार कंधे में चोट लगी जिस पर उपचार का खास असर नहीं पड़ा। इस वजह से वह निकट भविष्य में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह पर चुने गये हेंडरिक्स बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं।’’ स्टेन ने नेट पर अभ्यास भी किया था लेकिन वह कभी अपनी लय में नहीं दिखे। उन्होंने सोमवार को हाशिम अमला को गेंदबाजी भी की थी। 

भारत का यह बेशक पहला मैच है लेकिन दक्षिण अफ्रीका दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था। दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है, और अभी तक इस विश्व कप में अनचाहे में ही सही दक्षिण अफ्रीका इस तमगे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है। इंग्लैंड के खिलाफ हार समझ में आती है लेकिन बांग्लादेश के सामने नतमस्तक होना उसकी ख्याति के खिलाफ ही गया है। उसकी परेशानियां कम भी नहीं हो रही हैं। टूनार्मेंट की शुरूआत में ही उसके मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोटिल हो गए थे और अब लुंगी नगिदी 10 दिन के लिए बाहर हो गए हैं। उन्हें द ओवल में खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement