Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती : डेल स्टेन

विश्व कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती : डेल स्टेन

शीर्ष रैंकिंग वाली इंग्लैंड और भारत की टीमें भले ही विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही हों लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि विश्व कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती।   

Reported by: Bhasha
Published : April 18, 2019 15:29 IST
Dale Steyn IPL 2019 World Cup 2019 Royal Challengers Bangalore South Africa
Image Source : TWITTER Dale Steyn IPL 2019 World Cup 2019 Royal Challengers Bangalore South Africa  

कोलकाता। शीर्ष रैंकिंग वाली इंग्लैंड और भारत की टीमें भले ही विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही हों लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि विश्व कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती। 

आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में शामिल डेल स्टेन ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि रैंकिंग के बारे में इतना सोचना नहीं चाहिये। इन दिनों रैंकिंग मायने नहीं रखती। मुझे तो पता भी नहीं कि वेस्टइंडीज की रैंकिंग क्या है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को हराया। ऑस्ट्रेलिया हार रहा था और फिर जीतना शुरू कर दिया।’’

 
उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हर टीम के पास विश्व कप जीतने का मौका है। इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में खेल रही है और वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘जो टीम हालात के अनुकूल खुद को बेहतर ढाल ले, उसकी संभावना अधिक होगी।’’ 

अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे स्टेन ने कहा कि वे काफी अपेक्षाओं के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका ने ढाई साल में कोई वनडे श्रृंखला गंवाई है। आप विश्व कप में अपेक्षाओं के साथ जाते हैं। हम भी अपवाद नहीं है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement