Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका को झटका, डेल स्टेन का पहला टेस्ट खेलना संदिग्ध

दक्षिण अफ्रीका को झटका, डेल स्टेन का पहला टेस्ट खेलना संदिग्ध

दक्षिण अफ़्रीका के लिए एक बुरी ख़बर है. तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन पांच जनवरी से पोर्ट एलिज़ाबेथ में शुरु हो रहे पहले टेस्ट में खेलना तय नही है. उन्हें अभी फ़िटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा.

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 03, 2018 10:41 IST
Dale Steyn
Dale Steyn

दक्षिण अफ़्रीका के लिए एक बुरी ख़बर है. तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन पांच जनवरी से पोर्ट एलिज़ाबेथ में शुरु हो रहे पहले टेस्ट में खेलना तय नही है. उन्हें अभी फ़िटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा. ग़ौरतलब है कि डेल स्टेन ने भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले खुद को टीम का सबसे फिट खिलाड़ी' घोषित किया था. स्टेन चोटिल होने के कारण पिछले एक साल से भी अधिक समय टीम से बाहर चल रहे थे. स्टेन ने दक्षिण अफ्रीकी आमंत्रण टीम की तरफ से ज़िम्बाब्वे एकादश के खिलाफ पार्ल में चल रहे तीन दिवसीय मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी. केपटाउन की परिस्थितियों के मुताबिक टीम तीन तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और एक स्पिनर खिलाएगी जिसमें स्टेन फिट नहीं बैठते.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि स्टेन फिट हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि वह इस सप्ताह खेलते दिखेंगे या नहीं. वह एक साल बाद टीम में आए हैं. मुझे नहीं लगता कि अगर हम तीन तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर लेकर खेलेंगे तो उन तीन तेज़ गेंदबाज़ों में उनकी जगह बनती है. उनके नाम पर चर्चा होगी लेकिन अंतिम एकादश के संयोजन के हिसाब से ही सबकुछ तय होगा.

34 वर्षीय स्टेन के नाम पर अभी 417 विकेट दर्ज हैं और शान पोलाक के 421 विकेट के दक्षिण अफ्रीकी रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में दूसरे स्थान पर काबिज स्टेन ने कहा था कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. उन्होंने ने कहा था कि अब मेरे शरीर में कहीं भी दर्द नहीं है और मैं अब भी टीम के किसी युवा खिलाड़ी से अधिक फिट हूं.  मैं जब तक संभव हो तब तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं. उम्र वास्तव में इसमें कोई मसला नहीं है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement