Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Dale Steyn ने किया क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान

Dale Steyn ने किया क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार 31 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 31, 2021 16:11 IST
Dale Steyn announces retirement from cricket
Image Source : GETTY IMAGES Dale Steyn announces retirement from cricket

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार 31 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टेन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए किया। इस पोस्ट में उनका एल लैटर और कुछ तस्वीरें हैं।

स्टेन ने अपने पोस्ट में लिखा “आज, मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। कड़वा लेकिन आभारी। ”

स्टेन ने 265 मैचों में 23.37 की औसत से 699 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। उन्होंने 93 मैचों में 439 टेस्ट विकेट, 125 मैचों में 196 वनडे विकेट और 47 मैचों में 64 टी20 विकेट लिए।

इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह अपना सारा ध्यान लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगाना चाहते थे, लेकिन लगातार चोट से जूझ रहे स्टेन टीम में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में खेला था। उनके करियर में गिरावट उस समय आना शुरू हुई जब 2016 ऑस्ट्रेलिया के दौरान उनके कंधे में चोट लगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement