साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार 31 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टेन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए किया। इस पोस्ट में उनका एल लैटर और कुछ तस्वीरें हैं।
स्टेन ने अपने पोस्ट में लिखा “आज, मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। कड़वा लेकिन आभारी। ”
स्टेन ने 265 मैचों में 23.37 की औसत से 699 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। उन्होंने 93 मैचों में 439 टेस्ट विकेट, 125 मैचों में 196 वनडे विकेट और 47 मैचों में 64 टी20 विकेट लिए।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह अपना सारा ध्यान लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगाना चाहते थे, लेकिन लगातार चोट से जूझ रहे स्टेन टीम में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में खेला था। उनके करियर में गिरावट उस समय आना शुरू हुई जब 2016 ऑस्ट्रेलिया के दौरान उनके कंधे में चोट लगी।