7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में दुनिया का हर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करना चाहता है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट। शॉर्ट ने कहा है कि आईपीएल के जरिए वो अपने करियर को संवारना चाहते हैं। शॉर्ट ने कहा, 'बिग बैश लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद मुझे राष्ट्रीय टीम की तरफ से टी20 मैच खेलने के मौके मिले। उस मौके को पाकर मुझे काफी खुशी हुई थी और मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हर खिलाड़ी का सपना होता है। अपने देश के लिए क्रिकेट के हर फॉर्मेट का हिस्सा होना, खासकर टेस्ट का सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।'
शॉर्ट ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मेरे करियर को नई दिशा मिलेगी। मैंने अपने मेंटॉर जस्टिन लैंगर से काफी कुछ सीखा है और वो मुझे बताते रहते हैं कि मुझे किन कामियों को दूर करना है।' शॉर्ट ने उन दिनों को भी याद किया जब वो स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में खेले थे। शॉर्ट ने कहा, 'स्मिथ जैसे खिलाड़ी का टीम का कप्तान होना वाकई बेहतरीन होता है। स्मिथ शानदार खिलाड़ी हैं।'
शॉर्ट ने आगे कहा, 'स्मिथ अपने करियर में काफी मैच खेल चुके हैं और उन्हें काफी अनुभव भी है। मैं उनसे कुछ भी पूछने में शर्माता नहीं हूं। जहां तक शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों का साथ होना आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। ड्रेसिंग रूम में वॉर्न की मौजूदगी ही आपको काफी भरोसा देती है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैं अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा।' आपको बता दें कि शॉर्ट को राजस्थान की टीम ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है।