पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ मानना है कि वर्तमान खिलाड़ियों की तुलना राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर जैसे पुराने सितारों से नहीं की जा सकती। यूसुफ, जिन्होंने भारतीय टीम का कई बार द्विपक्षीय सीरीज प्रारूप में और विश्व कप में अपने शुरुआती दिनों में सामना किया, ने कहा कि अतीत में, सभी टीमों में कुछ खिलाड़ी थे जो शानदार थे।
क्रिकेट पाकिस्तान ने यूसुफ के हवाले से बताया, "अतीत में भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों में तीन-चार शानदार क्वॉलिटी वाले खिलाड़ी थे। उदाहरण के लिए, भारत में (राहुल) द्रविड़, सचिन (तेंदुलकर), (वीरेंद्र) सहवाग जैसे खिलाड़ी थे, ( सौरव) गांगुली, (वीवीएस) लक्ष्मण और युवराज सिंह। ये छह बल्लेबाज एक ही टीम में खेल रहे थे।" उन्होंने कहा, "मौजूदा भारतीय टीम में ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं। आप सचिन और द्रविड़ की क्लास की तुलना मौजूदा खिलाड़ियों (जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा) से नहीं कर सकते।"
कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। वनडे में वह भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 248 मैचों में 59.33 के औसत से 11,867 रन बनाए हैं। वह केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने 463 एकदिवसीय मैचों में 18426 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए हैं। टेस्ट में कोहली के नाम 86 मैचों में 53.62 की औसत से 7240 रन दर्ज है और वह टेस्ट में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।