Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2021 : धोनी की टीम CSK को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से अलग हुए जोश हेजलवुड

IPL 2021 : धोनी की टीम CSK को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से अलग हुए जोश हेजलवुड

IPL 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम को बड़ा झटका लगा है। CSK के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने IPL के 14वें सीजन से बाहर होने का फैसला किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 01, 2021 8:10 IST
IPL 2021 : धोनी की टीम CSK को...
Image Source : GETTY IPL 2021 : धोनी की टीम CSK को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से अलग हुए जोश हेजलवुड

IPL 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम को बड़ा झटका लगा है। CSK के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने IPL के 14वें सीजन से बाहर होने का फैसला किया है। हेजलवुड को IPL के लिए आज भारत रवाना होना था लेकिन अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की वजह से उन्होंने टूर्नामेंट से खुद को अलग कर लिया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए एक इंटरव्यू में जोश हेजलवुड ने IPL 2021 से अलग होने की जानकारी दी। हेजलवुड ने कहा, ”बायो बबल में अलग-अलग समय पर रहते हुए 10 महीने हो चुके हैं। ऐसे में मैं थोड़े समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता हूं और, कुछ वक्त घर पर परिवार के साथ बिताना चाहता हूं। मैं अगले 2 महीने घर पर यही ऑस्ट्रेलिया में रहना चाहता हूं।” 

उन्होंने कहा, ” आगे फिर क्रिकेट का विंटर सीजन है, जिसमें हमें वेस्टइंडीज का लंबा दौरा करना है। उसके बाद बांग्लादेश का दौरा और फिर T20 वर्ल्ड कप। फिर एशेज। मतलब अगले 12 महीने बहुत व्यस्त रहने वाले हैं। ऐसे में मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रहने के पूरे मौके देना चाहता हूं। इसलिए मैंने IPL 2021 से अलग होने का फैसला किया।” 

जोश हेजलवुड से पहले ऑस्ट्रेलिया के ही मिशेल मार्श ने आईपीएल का आगामी सीजन का हिस्सा ना बनने का ऐलान किया था। रिपोर्ट थी कि मार्श आईपीएल के दौरान कोविड-19 को लेकर बने प्रॉटोकॉल में नहीं रहना चाहते जिस वजह से उन्होंने आईपीएल खेलने से इनकार कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉय को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement