नई दिल्लीः यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच सियासी खेल की वजह से दोनों देशों के लोगों में बदमज़गी होना स्वाभाविक है लेकिन ये भी सच है कि ये क्रिकेट खेल ही है जो दोनों देश की अवाम के बीच मोहब्बत का पुल बना सकता है. इसका ताज़ा उदाहरण स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज में देखने को मिला जहां आइस क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. प्रतियोगिता में दूसरे देशों के अलावा भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैच के दौरान कुछ ऐसा किया कि वह करोड़ों भारतीयों के दिल में घर कर गए. आफ़रीदी दूसरे मैच की समाप्ति के बाद हिंदुस्तान के तिरंगे का सम्मान करते नजर आए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल हुआ यूं कि दूसरे मैच पर जीत हासिल करने के बाद आफ़रीदी अपने प्रसंशकों से फोटो खिंचवा रहे थे. इस दौरान भारतीय प्रशंसक तिरंगा लेकर खड़े थे और आफ़रीदी के साथ फोटो खिंचवाना चाह रहे थे. आफ़रीदी ने उनके साथ भी फोटो खिंचवाई, लेकिन तभी उनकी नज़र तिरंगे पर पड़ी जो पूरी तरह खुला नहीं था. आफ़रीदी ने फ़ौरन फ़ोटो सेशन रोका और उस भारतीय से कहा कि वह पहले तिरंगे को ठीक करे. आफ़रीदी ने भारतीय प्रशंसकों को कहा - 'फ्लैग सीधा करो' और इसके बाद ही फोटो खिंचवाई. भारत के तिरंगे के प्रति इस सम्मान के बाद सोशल मीडिया पर अफरीदी ने खूब तारीफें हुई. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ख़ास बात यह रही कि जब शाहिद आफ़रीदी भी दर्शकों से रू-ब-रू हुए तो न सिर्फ पाकिस्तानी फैंस, बल्कि इंडियन फैंस भी उनसे मिलने को बेताब दिखे. आफ़रीदी भी खुद को नहीं रोक पाए उन्होंने बारी-बारी से प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और ऑटोग्राफ दिए.