नई दिल्ली: कुछ महीने हुए जब टीम इंडिया के फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शैयर की थीं और उस पर कड्डरपंथियों ने हंगामा मचाया था। उन्होंने तस्वीर को ग़ैर-इस्लामिक बताते हुए शमी को बुरा भला कहा था. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। क्रिकेटर इरफान पठान ने पत्नी सफा बेग के साथ एक फोटो क्या शेयर कर दी, कट्टरपंथी उनके ट्रोल करने लगे।
दरअसल कुछ दिन पहले इरफान पठान ने सफ़ा के लिए एक रोमांटिक गाना गाया था, जो काफी वायरल हुआ था। लोगों को इरफान का ये रोमांटिक अंदाज़ खासा पसंद आया था। लोगों के प्यार से उत्साहित होकर इरफ़ान ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी। फिर क्या था सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाने लगे।
रविवार को इरफ़ान पठान ने पत्नी सफ़ा बेग के साथ फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया- “This girl is trouble ?? #love #wifey”.
तस्वीर में सफ़ा ने हिजाब पहना हुआ है और हाथों से अपना चेहरा छिपाया हुआ है। इस तस्वीर पर बहुत से लोगों ने कमेंट किए। कुछ नासमझ लोगों का कहना है कि इरफान की ये तस्वीर गैरइस्लामिक है, क्योंकि इसमें उनकी पत्नी का आधा चेहरा दिख रहा है। तस्वीर में सफ़ा के नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश भी दिखाई दे रही है।
फ़ेसबुक पर इरफान की तस्वीर पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि, ये क्या है। इन्हें अपने हाथों को भी ढंकना चाहिए था, एक मुस्लिम और एक पठान होने के नाते ये आपका फ़र्ज़ है कि जानें कैसे रहना चाहिए।
इस तरह के कमेंट आने के बाद इरफ़ान ने टि्वटर पर दोबारा वही तस्वीर शेयर की और ट्रोलर्स को करारा जवाब दे ते हुए लिखा कि- कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना...
वैसे इरफ़ान पठान और उनकी पत्नी सफ़ा बेग के पक्ष में भी लोग कूदे हैं और कहा-लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते इरफान भाई।
एक तरफ जहां कुछ को चेहरे की झलक से तकलीफ़ है वही बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो इरफान से उनकी पत्नी का पूरा चेहरा दिखाने के लिए कह रहे हैं।
बता दें कि इरफान ने सफा बेग से शादी की है, जो एक मॉडल हैं. इरफान दिसंबर में एक बेटे के पिता बने थे।