Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गौतम गंभीर ने थामे शहीद की बेटी के आंसू, कहा मैं उठाऊंगा पढ़ाई का ख़र्चा

गौतम गंभीर ने थामे शहीद की बेटी के आंसू, कहा मैं उठाऊंगा पढ़ाई का ख़र्चा

टीम इंडिया के रह चुके बायें हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए एएसआई अब्‍दुल राशिद की बेटी ज़ोहरा की रोती तस्वीर ने झकझोर के रख दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 05, 2017 19:18 IST
zohra, gautam
zohra, gautam

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के रह चुके बायें हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए एएसआई अब्‍दुल राशिद की बेटी ज़ोहरा की रोती तस्वीर ने झकझोर के रख दिया है। इस तस्वीर ने गंभीर का दिल इतना पिघला कि उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर ऐलान कर दिया कि वो उस बच्‍ची की पढाई-लिखाई का पूरी ख़र्चा सारी उम्र उठाएंगे।

सोशल मीडिया जो़हरा की रोती हुई तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। ये तस्वीर उस समय की है कि जब जो़हरा को बताया गया कि उनके पिता आतंकवादियों के साथ लड़ाई करते हुए शहीद हो गए। ज़ोहरा को इस बात पर यक़ीन ही नहीं हुआ क्योंकि उसके पिता ने तो उससे ईद पर उसके लिए नये कपड़े लाने का वादा किया था। 

गौतम गंभीर ने ज़ोहरा की तस्वीर के साथ एक जज़बाती मैसेज भी लिखा है- ''ज़ोहरा मैं तुम्हें लोरी सुनाकर सुला नहीं सकता लेकिन, तुम्हारे सपनों को पूरा करने के लिए मदद जरूर करुंगा, हम जीवनभर तुम्हारी पढ़ाई का ख़र्च उठाएंगे।''

 
इसके बाद गंभीर ने एक और भावुक मैसेज लिखा- ''ज़ोहरा प्लीज इन आंसुओं को ज़मीन पर ना गिरने दो, क्योंकि मुझे शक़ हैं कि धरती मां भी इस दर्द का बोझ उठा पाएगी। तुम्हारे शहीद पिता को सलाम।''

ग़ौरतलब हो कि इससे पहले भी गौतम गंभीर ऐसा ही काम पहले कर चुके हैं। गौतम गंभीर फाउंडेशन सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के 25 बच्‍चों की पढ़ाई का ख़र्च उठा रहा है।

जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवादियों ने पिछले दिनों पुलिस परिसर पर हमला कर दिया था जिसमें ड्यूटी पर तैनात एएसआई अब्‍दुल राशिद शहीद हो गये थे। शहीद जवान को जब अंतिम विदाई दी जा रही थी, तो उस समय बेटी ज़ोहरा के बिलखती चेहरे ने सभी को हिलाकर कर रख दिया। सोशल मीडिया पर लोग ज़ोहरा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे।

दक्षिण कश्मीर के डीआईजी एसपी पाणि ने जोहरा की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा था- ''मेरी प्रिय ज़ोहरा, आपके आंसूओं ने हमारे दिलों को झकझोर दिया है। आपके पिता का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। आप इसे समझने के लिए भी बहुत छोटी हैं कि ऐसा क्यों हुआ। इस तरह की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोग जिन्होंने राज्य के प्रतीकों पर अटैक किया है, वे पागल हैं और इंसानियत के दुश्मन हैं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement