Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भुवनेश्वर कुमार की शादी के बारे में जानिए बैंड-बाजा और बारात की क्या हैं तैयारियां

भुवनेश्वर कुमार की शादी के बारे में जानिए बैंड-बाजा और बारात की क्या हैं तैयारियां

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़़ भुवनेश्वर कुमार इस महीने 23 तारीख़ को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि भुवी की होने वाली दुल्हन नूपुर उनकी बचपन की दोस्त हैं जो पेशे से इंजीनियर हैं.

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 10, 2017 15:32 IST
Bhuvneshwar Kumar, Nupur
Bhuvneshwar Kumar, Nupur

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़़ भुवनेश्वर कुमार इस महीने 23 तारीख़ को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि भुवी की होने वाली दुल्हन नूपुर उनकी बचपन की दोस्त हैं जो पेशे से इंजीनियर हैं. बहरहाल, दोनों की शादी की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रह हैं. सूत्रों के मुताबिक़ ये शादी मेरठ के होटल में 23 नवंबर को होगी और 26 नवंबर को बुलंदशहर और 30 नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन दिया जाएगा। 

पेशे से इंजीनियर नूपुर नोएडा में काम करती हैं. मेरठ के गंगानगर की नूपुर यूं तो भुवनेश्वर कुमार की पड़ोसी हैं मगर उन्होंने शुरुआती पढ़ाई देहरादून में की. इसके बाद उन्होंने मेरठ से 12वीं तथा नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. दोनों के पिता पुलिस में दरोगा पद से रिटायर हुए हैं.

ग़ौरतलब है कि मई 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी. इस पिक में उनके सामने कौन लड़की थी ये स्पष्ट नहीं हुआ था लेकिन फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे. भुवनेश्वर ने भी फोटो कैप्शन में लिखा था– ‘डिनर डेट. पूरी पिक जल्दी ही पोस्ट करूंगा.’

फोटो को डालने के एक हफ्ते बाद भुवनेश्वर मिस्ट्री गर्ल के साथ कार में बैठकर कहीं जाते दिखे. कुछ अखबारों में छपा कि ये भुवनेश्वर और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस अनुस्मृति दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि भुवनेश्वर ने इस बात का इंस्टाग्राम पर खंडन भी कर दिया था और लिखा– ‘जब मेरा किसी लड़की से अफेयर होगा तो खुद सबको इन्फॉर्म करूंगा.’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement