क्रिकेट के खेल में मैच फिक्सिंग कोई नई बात नहीं है। भले ही पिछले कुछ सालों में कड़े कानूनों की वजह से इसमें कमी आई है लेकिन ये पूरी तरह से बंद नहीं है। हाल ही में यूएई में एक क्रिकेट मैच में फिर से फिक्सिंग का साया मंडरा गया है। इस मैच में बल्लेबाजी कर रही टीम के खिलाड़ी इतने नाटकीय अंदाज में आउट हुए कि पूरा क्रिकेट जगत ही हैरान रह गया। दरअसल, यूएई में ऑल टाइम अजमन लीग टूर्नामेंट में शारजाह वारियर्स और दुबई स्टार्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था।
इस दौरान स्टार्स की टीम ने वारियर्स के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में वारियर्स की पूरी टीम महज 46 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम के बल्लेबाजों ने इस अंदाज में अपने विकेट खोए मानो वो खेलना ही नहीं चाह रहे थे। कई खिलाड़ी तो जानबूझर रन आउट होते देखे गए। वहीं, कुछ बेहद खराब गेंदों पर विकेट फेंकते नजर आए। दोनों टीमों में यूएई, भारत, पाकिस्तान और कुछ और देशों के खिलाड़ी शामिल थे।
इसके बाद अधिकारियों ने लीग को फौरन रद्द कर दिया और कॉम्टीशन को आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया। लेकिन आईसीसी ने ऐक्शन लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। मैच का वीडियो सामने आने के बाद आईसीसी ने जांच की बाद की है।