Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट जगत ने 5-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर भारतीय टीम को दी बधाई

क्रिकेट जगत ने 5-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर भारतीय टीम को दी बधाई

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को 5-0 से जीतने पर मुख्य कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में दिग्गज क्रिकेटरों ने रविवार को भारतीय टीम की तारीफ करते हुए बधाई दी।

Reported by: Bhasha
Published : February 02, 2020 23:16 IST
NZ vs IND, Team India
Image Source : GETTY IMAGES Cricket world congratulates Indian team on clearing New Zealand's sweep 

माउंटमोनगानुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को 5-0 से जीतने पर मुख्य कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में दिग्गज क्रिकेटरों ने रविवार को भारतीय टीम की तारीफ करते हुए बधाई दी। भारत ने पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात रन से जीतकर पहली बार इस प्रारूप में पांच मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया। यह हालांकि तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया होगा। टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज को 2019 में 3-0 और आस्ट्रेलिया को 2016 में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया था।

शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा,‘‘पिछले तीन मैच अविश्वसनीय रहे, भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन किया, 5-0।’’ 

शनिवार को फिटनेस टेस्ट में नाकाम होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए हार्दिक पंड्या ने ट्वीट किया, ‘‘टीम इंडिया! सबने अच्छा किया।’’ 

पूर्व क्रिकेटरों वीरेन्द्र सहवाग, इरफान पठान और मोहम्मद कैफ ने भी टीम को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी। सहवाग ने कहा,‘‘ चाहे चार गेंद में दो रन की आवश्यकता हो, तीन ओवर में से 18 रन की जरूरत हो या फिर नौ ओवर में जीतने के लिए 57 रन चाहिये हो वे भी तब जब न्यूजीलैंड के पास काफी विकेट बचे थे। आखिरी तीनों टी20 में टीम इंडिया का हार नहीं मानने का जज्बा दिखाना शानदार रहा। भारतीय टीम इस श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने की हकदार थी।’’

पठान ने ट्विटर पर लिखा,‘‘टीम इंडिया ने यहां न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया। यह लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मेरे लिए सबसे अच्छी सकारात्मक बात यह है कि बुमराह के अलावा दूसरे तेज गेंदबाजों ने किस तरह दबाव में गेंदबाजी की है।’’

कैफ ने ट्वीट किया, ‘‘टी20 श्रृंखला को 5-0 से जीतने वाली पहली टीम। कोहली कप्तान के तौर पर बेहतरीन रहे क्योंकि उनकी टीम ने नाजुक मौकों से वापसी की। टीम में धैर्यवान खिलाड़ियों की कमी नहीं है।’’ 

टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम की जीत की तस्वीर को साझा किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘‘5-0 के बड़े अंतर से रोमांचक श्रृंखला जीतने के लिए बधाई भारतीय टीम।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement