लाहौर: आतंकवाद से जूझ रहे पाकिस्तान में एक बार क्रिकेट की बहार आ रही है। सुरक्षा की चाकचौंबद बंदोबस्त के बीच आज पाक टीम 6 साल बाद किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से अपनी धरती पर कोई मैच खेलेगी। पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच लाहौर में स्थानीय समयानुसार आज शाम 7 बजे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जाएगा।
दरअसल, मार्च 2009 में पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंकाई टीम आतंकी हमले की चपेट में आ गई थी। जिसके बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट गुमशुदगी की कगार पर पहुंच गया था। आज होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए तीन दिन से हज़ारों पाकिस्तानी पुलिसकर्मी 2009 के हादसे को टालने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं।
वहीं पाकिस्तान में लौट रही क्रिकेट की बहार पर टी-20 कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने कहा, “ये बहुत ही पॉज़िटिव चीज़ है, हम पिछले छह साल से इस लम्हे का इंतज़ार कर रहे थे।”
अफ़रीदी ने पाकिस्तानी टीम का दौरा करने वाली जिम्बाब्वे टीम को शुक्रिया भी अदा किया और उन्हें पाकिस्तान में लुत्फ उठाने के लिए मुबारकबाद भी दी।
दस दिनों तक बंदूकों के साए में क्रिकेट
अपने दस दिन के दौरे के दौरान जिम्बाब्वे की टीम पाक टीम से दो टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। पाकिस्तानी सरकार ने लाहौर के क्रिकेट स्टेडियम के आस-पास इतनी सुरक्षा मुहैया करवाई है कि हर कई बंदूकधारी जवान ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तानी दर्शक भी क्रिकेट को तोहफा लेकर आए जिम्बाब्वे क्रिकेटर्स पर सोशल मीडिया के ज़रिए मेहरबान हैं।