Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश दौरे पर तीन की जगह दो टेस्ट मैच खेलना चाहता हैं क्रिकेट वेस्टइंडीज

बांग्लादेश दौरे पर तीन की जगह दो टेस्ट मैच खेलना चाहता हैं क्रिकेट वेस्टइंडीज

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने संकेत दिए हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल की शुरुआत में होने वाली टेस्ट सीरीज तीन की जगह दो मैचों की हो सकती है।

Reported by: Bhasha
Published on: November 23, 2020 14:33 IST
Westindies Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Westindies Cricket Team

ढाका| क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने संकेत दिए हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण ‘दबाव’ को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल की शुरुआत में होने वाली टेस्ट सीरीज तीन की जगह दो मैचों की हो सकती है। सीडब्ल्यूआई ने आश्वासन दिया कि तीन टेस्ट, इतने ही वनडे अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की जनवरी में होने वाली सीरीज के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध’ टीम भेजी जाएगी लेकिन वे चाहते हैं कि पांच दिवसीय मैचों की संख्या कम हो।

सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के हवाले से कहा, ‘‘तीन टेस्ट मैचों की जगह दो टेस्ट मैचों के आयोजन का विकल्प है लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। अगले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समस्या यह है कि हमें इसे सभी नजरियों से देखना होगा, कोविड-19, कार्यक्रम और खर्चे। इन दिनों विश्व क्रिकेट में कोविड के कारण राजस्व के नजरिए से जो दबाव है वह काफी अधिक है।’’ स्केरिट ने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश आना चाहते हैं क्योंकि हम रिश्तों और हमारे बीच द्विपक्षीय समझौते का सम्मान करते हैं।’’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दी सलाह, रहाणे को कोहली जैसा बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए

बांग्लादेश की टीम ने मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जबकि वेस्टइंडीज की टीम कोविड-19 के बाद क्रिकेट बहाल करने वाली टीमों में शामिल थी जब उसने जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया था। वेस्टइंडीज की टीम अभी न्यूजीजैंड दौरे पर है जहां उसे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं। यह दौरा 15 दिसंबर को खत्म होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement