Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 12, 2021 11:33 IST
पाकिस्तान के खिलाफ...
Image Source : GETTY पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान 

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट सीरीज का पहला (12-16 अगस्त) और दूसरा मैच (20-24 अगस्त) सबीना पार्क में खेले जाएंगे। यह सीरीज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम खोजने के लिए ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की नई साइकिल की 6 सीरीज में पहली है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीनियर मेन्स टीम के मुख्य सिलेक्टर रोजर हार्पर ने कहा, "सिलेक्शन पैनल ने एक टीम चुनी है जो पेस और स्पिन गेंदबाजी दोनों विकल्प प्रदान करती है। रोस्टन चेज़ के शामिल होने के साथ, जोमेल वॉरिकन के चयन में विविधता पर विचार किया गया था।

Exclusive। महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को है टोक्यो में मेडल न जीत पाने का मलाल

उन्होंने आगे कहा, "नक्रमा बोनर का टीम में वापस आना अच्छा है। जब हमारे बल्लेबाज शतक बनाते हैं तो टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है जैसा कि हमने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ देखा था। इसलिए, मैं अपने बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद करता हूं।"

COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण फैंस को स्टेडियम जाने की अनुमति नहीं होगी। वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रमा बोनर, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, शे होप, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, कायरन पॉवेल, केमार रोच, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन।

EXCLUSIVE | हम यहीं नहीं रुकेंगे, अगले ओलंपिक में मेडल का रंग बदलना है : मनप्रीत सिंह

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement