Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दिए संकेत, सरवन खिलाफ बयानबाजी के लिए क्रिस गेल पर हो सकती है कार्रवाई

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दिए संकेत, सरवन खिलाफ बयानबाजी के लिए क्रिस गेल पर हो सकती है कार्रवाई

पूर्व क्रिकेटर रामनरेश सरवन के खिलाफ तीखी बयानबाजी करने वाले क्रिस गेल के खिलाफ क्रिकेट वेस्टइंडीज कार्रवाई कर सकता है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 13, 2020 14:15 IST
Chris Gayle, Ramnaresh Sarwan, Gayle vs Sarwan, CWI chief, Cricket West Indies, West Indies cricket - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Chris Gayle

हाल ही में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने हमवतन रामनरेश सरवन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। गेल ने अपने इस आरोप में कहा कहा था कि सरवन के कहने पर कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी जमैका तल्लावाह ने उसके साथ करार को खत्म किया। इस दौरान गेल ने अपने बयान में सरवन को काफी बुरा भला भी कहा।

हालांकि इस पर सरवन ने भी अपनी सफाई पेश की और कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे कि गेल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया गया। 

ऐसे में अब इस बयानबाजी को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुखिया रिकी स्किरिट ने यह इशारा किया है कि वह सरवन के खिलाफ बयानबाजी करने वाले क्रिस के गेल के कार्रवाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की कोचिंग से खुश नहीं है युवराज, बताई ये वजह

आपको बता दें कि साल के हो चुके गेल सीपीएल की फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया जोक्स ने 2020 सीजन के लिये अनुबंधित किया है। उन्होंने अपने पूर्व साथी सरवन को ‘कोरोना वायरस से भी बुरा’ करार दिया। उन्होंने सरवन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें सीपीएल की टीम जमैका तल्लावाह से बाहर करने की साजिश रची। 

दोनों की इस बयानबाजी पर स्किरिट ने कहा कि हालांकि यह आपसी मतभेद है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह विवाद जल्दी समाप्त होगा। उन्होंने ‘जमैका ग्लीनर’ से कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि इस समय क्रिस और सीपीएल के बीच किसी तरह की चर्चा चल रही है क्योंकि सीपीएल के कुछ नियम हैं जो यहां लागू होंगे क्योंकि क्रिस एक फ्रेंचाइजी टीम से अनुबंधित हैं। ’’ 

स्किरिट ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह गेल के करियर के लिहाज से वैश्विक मुद्दा नहीं बनेगा, क्योंकि उनका करियर शानदार रहा है और मैं नहीं चाहता कि उसका अंत इस घटना के साथ हो। ’’ 

इससे पहले गेल ने दावा किया था कि जमैका की टीम से उन्हें बाहर करने के पीछे सरवन का हाथ था क्योंकि मध्यक्रम का यह पूर्व बल्लेबाज फ्रेंचाइजी को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है। 

यह भी पढ़ें- नेपाल के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम से खिलाना चाहते माइकल क्लार्क, बताई ये वजह

गेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘सरवन तुम अभी कोरोना वायरस से भी बुरे हो। तल्लावाह के साथ जो कुछ हुआ उसमें तुमने अहम भूमिका निभायी क्योंकि तुम्हारे और मालिक के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। ’’ 

स्किरिट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन उम्मीद जतायी कि इससे गेल के करियर पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मुझे यह अच्छा नहीं लगा। मेरी निजी राय है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन प्रक्रिया अपना काम करेगी। यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी क्योंकि वह वेस्टइंडीज लीग में अनुबंधित खिलाड़ी है। ’’ 

स्किरिट ने कहा, ‘‘अगर खिलाड़ी किसी क्लब, फ्रेंचाइजी या क्रिकेट वेस्टइंडीज से अनुबंधित हो तो इस तरह का व्यवहार अनुबंध को किस स्तर तक बदनामी से जोड़ता है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement