Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रबाडा ने पीठ दर्द की शिकायत की, सीएसए ने मंगाई स्कैन रिपोर्ट

रबाडा ने पीठ दर्द की शिकायत की, सीएसए ने मंगाई स्कैन रिपोर्ट

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे अपने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा द्वारा की गई पीठ दर्द की शिकायत के बाद उनकी स्कैन रिपोर्ट मंगाई है

Reported by: IANS
Published on: May 02, 2019 17:08 IST
कगिसो रबाडा- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM कगिसो रबाडा

नई दिल्ली| विश्व कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे अपने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा द्वारा की गई पीठ दर्द की शिकायत के बाद उनकी स्कैन रिपोर्ट मंगाई है। रबाडा को पीठ दर्द की शिकायत है, जिसके चलते बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच से उन्हें आराम दिया गया था। अब ऐसी खबरें आ रही है कि रबाडा के स्कैन की रिपोर्ट सीएस को भेज दी गई हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि रबाडा की सभी जांच पूरी कर ली गई हैं और रिपोर्ट को सीएसए को भेज दिया गया है। अब रबाडा के आईपीएल में इस सीजन में बचे बाकी मैचों में खेलने का फैसला सीएसए को ही लेना है। 

अधिकारी ने कहा, "रबाडा ने सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें असहतजा महसूस हो रही है। इसलिए हमने सभी टेस्ट करवाए दिए हैं क्योंकि हम अपने किसी भी खिलाड़ी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। विश्व कप को देखते हुए सीएसए भी हमारे संपर्क में है और हमने उनसे भी बात की। हमने अब उन्हें अपनी रिपोर्ट भेज दी है। वे उन रिपोटरे की जांच करेंगे और आईपीएल में रबाडा के खेलने के बारे में फिर हमें जानकारी देंगे।" 

उन्होंने कहा, "उनको पीठ में दर्द की शिकायत थी और उन्हें लेकर जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है। हम यह भी मानते हैं कि यह साल विश्व कप का साल है इसलिए इस तरह के जोखिम नहीं लिए जा सकते।"

सीएसए अगर विश्व कप के लिए रबाडा को तरोताजा रखने के लिए उन्हें आईपीएल के इस सीजन के बाकी मैचों में खेलने से रोक देता है तो आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में दिल्ली के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका होगा। रबाडा इस समय आईपीएल के 12वें संस्करण में 12 मैचों में 25 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन इमरान ताहिर हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अबतक 13 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement