Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Bangladesh vs Afghanistan, 6th Match Highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से रौंदा, राशिद खान ने बरपाया कहर

Bangladesh vs Afghanistan, 6th Match Highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से रौंदा, राशिद खान ने बरपाया कहर

Cricket Score Live updates, Bangladesh vs Afghanistan, 6th Match Asia Cup 2018: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : September 21, 2018 0:28 IST
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबला
Image Source : AP बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबला

अफगानिस्तान ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एशिया कप-2018 के ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को 136 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.1 ओवरों में सिर्फ 119 रनों पर ही ढेर हो गई।  

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाइव क्रिकेट अपडेट

00:06 IST अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से रौंदा, राशिद खान ने बिखेरे जलवे। 119 पर ढेर हुई बांग्लादेश।

00:02 IST 119 के स्कोर पर बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा, राशिद ने अबु हैदर को किया रन आउट। अपने जन्मदिन के दिन राशिद कमाल कर रहे हैं। अपनी ही गेंद पर दौड़ते हुए डायरेक्ट थ्रो मारा और गिल्लियां उड़ा दीं।  

23:47 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं अबु हैदर रोनी, आज इनका डेब्यू है

23:45 IST 110 के स्कोर पर बांग्लादेश को लगा 8वां झटका, मोहम्मद नबी का शिकार बने कप्तान मशरफे मुर्तजा

23:33 IST 100 के स्कोर पर बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा, मेहदी हसन 4 रन बनाकर रहमत शाह की पहली ही गेंद पर हुए आउट

23:29 IST काफी देर बाद बांदग्लादेश को एक बाउंड्री मिली। मोसाद्देक हुसैन ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान को चौका जड़ दिया। हालांकि इस ओवर में केवल 4 रन ही हासिल कर पाई बांग्लादेशी टीम।

23:22 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मेहदी हसन। 

23:21 IST 90 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, राशिद खान ने महमदुल्लाह को भेजा पवेलियन। आपको बता दें कि राशिद खान अब अफगानिस्तान के क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद के नाम 112 विकेट हो गए हैं। इससे पहले मोहम्मद नबी के नाम 111 विकेट हैं। 

23:15 IST बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। रिक्वायर्ड रन रेट लगभग 8 के करीब है। लेकिन राशिद खान उन्हें रन बनाने की छूट नहीं दे रहे हैं। 28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 87/5, अभी भी जीत के लिए 167 रन चाहिए जबकि 22 ओवर बचे हैं।

बांग्लादेश पर मंडराया हार का संकट, 79 के स्कोर पर शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर आउट। 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद की लेग ब्रेक को ठीक से पढ़ नहीं पाए शाकिब और 55 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। 

22:53 IST बर्थडे बॉय राशिद खान ने 3 रन दिए 22वें ओवर में

22:45 IST 21वें ओवर में आई है बांग्लादेश की दूसरी बाउंड्री, शेनवारी ने तोहफा दिया उसे दोनों हाथों से कूबुल किया महमदुल्ला ने

22:44 IST 20 ओवर के बाद बांग्लादेश 59/4

22:40 IST ये जो दबाव बन रहा है उसे कम करना होगा बांग्लादेश को लेकिन अफगानी गेंदबाज ऐसा करने नहीं दे रहे

22:34 IST अच्छा ओवर आलम का, सिर्फ 1 रन दिया 17वें ओवर में

22:30 IST अब बांग्लादेश का सबकुछ शाकिब और महमदुल्लाह की इस जोड़ी पर निर्भर करता है

22:24 IST 16वें ओवर में बांग्लादेश के 50 रन पूरे

22:18 IST नईब ने मोहम्मद मिथुन को बोल्ड कर अफगानिस्तान को चौथी सफलता दिलाई

22:14 IST 14 ओवर बाद बांग्लादेश 43/3

22:10 IST बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, मोमिनुल हक हुए आउट​

22:04 IST मैच को पकड़ कर रखा है अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने

21:58 IST 3 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रहा है बांग्लादेश

21:53 IST गुलबदीन नईब डाल रहे हैं 9वां ओवर

21:48 IST जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिरने के बाद दबाव में बांग्लादेशी बल्लेबाज, 7वें ओवर में आया सिर्फ 1 रन

21:44 IST मुजीब ने छठा ओवर मेडन डाला

21:40 IST मोमिनुल हक आए हैं नए बल्लेबाज

21:39 IST 5 ओवर बाद बांग्लादेश- 17/2

21:37 IST बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, लिटन दास 6 रन बनाकर आउट, आलम ने किया LBW 

21:32 IST नए बल्लेबाज आए हैं शाकिब अल हसन

21:30 IST मुजीब की गुगली पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की हुसैन ने लेकिन नाकाम रहे, डेब्यू मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने

21:24 IST दूसरे ओवर में 5 रन आए

21:20 IST मुजीबुर रहमान आए हैं दूसरा ओवर लेकर

21:19 IST पहले ओवर में आए 4 रन

21:16 IST लगातार दो गेंदे वाइड डाल दी उन्होंने

21:15 IST आफताब आलम डाल रहे हैं पहला ओवर

21:14 IST बांग्लादेशी ओपनर्स लिटन दास और नजमुल हुसैन क्रीज पर उतरे

20:35 IST राशिद खान की तूफानी फिफ्टी, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए दिया 256 रनों का लक्ष्य। राशिद खान 32 गेंदों में 57 और गुलबदीन नाइब 38 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए नाबाद 56 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी हुई। बता दें कि आज राशिद खान का जन्मदिन भी है।

20:29 IST अफगानिस्तान के लिए आठवें या उससे नीचे विकेट के लिए राशिद और नाइब ने सबसे बड़ी साझादेरी कर डाली। 50 गेंदों में दोनों ने अभी तक 76 रन बना डाले। 49वें ओवर से 7 रन आए।

20:23 IST 48वें ओवर में राशिद खान ने 17 रन बना डाले। इस ओवर में दो चौके शामिल थे। 48 ओऴर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 229/7

20:17 IST 47वें ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 212/7, अबु हैदर ने 47वें ओवर में 9 रन लुटाए। राशिद और नाइब के बीच 37 गेंदों में 52 रनों का साझेदारी हो गई। 

20:12 IST गुबदीन नाइब और राशिद खान ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। दोनों ने 31 गेंदों में 43 रन बना डाले हैं। अफगानिस्तान का स्कोर 46 ओवर के बाद 203/7

20:05 IST अफगानिस्तान तेजी से 200 के करीब बढ़ता हुआ। राशिद खान दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

19:53 IST 42वें ओवर में गुलबदीन नाइब ने अबु हैदर को आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ दिए। 

19:50 IST 160 के स्कोर पर अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, मोहम्मद नबी 10 रन बनाकर LBW आउट, शाबिक अल हसन ने झटका चौथा विकेट

19:42 IST गुलबदीन नाइब और नबी बेहद ही धीमा खेल रहे हैं। लेकिन यहां पर विकेट बचाना जरूरी है। 40वें ओवर में 6 रन बटोरे दोनों ने। 40 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 158/6

19:34 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं गुलबदीन नाइब

19:32 IST 150 के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, हशमतुल्लाह शहीदी 58 रन बनाकर रूबेल का शिकार बने

19:29 IST 37 ओवरों में अफगानिस्तान का स्कोर 150 हो गया है। जबकि क्रीज पर मोहम्मद नबी और शाहिदी डटे हुए हैं। 

19:14 IST 139 के स्कोर पर आधी अफगानिस्तान की टीम पवेलियन लौटी, समीउल्लाह शेनवारी 18 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने

19:06 IST हशमतुल्लाह शहीदी ने चौके के साथ जड़ी फिफ्टी, अफगानिस्तान का स्कोर 130 के पार

18:57 IST 29वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाहिदी दो रन लेने के चक्कर में चोट खा बैठे। दूसरे रन के लिए उन्हें डाइव लगानी पड़ी लेकिन उनकी लैंडिंग शायद ठीक नहीं हुई। जिसके चलते फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। फिलहाल शाहिदी ठीक हैं और खेलना जारी रखेंगे।

18:46 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं समीउल्लाह शेनवारी

18:45 IST विकेट! 101 के स्कोर पर अफगानिस्तान को लगा चौथा झटका, कप्तान असगर अफगान 8 रन बनाकर बोल्ड, शाबिक ने लिया विकेट

18:42 IST 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोसाद्देक ने बाई के 4 रन दे दिए। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे शाहिदी लेकिन गेंद नीचे से निकल गई।

18:35 IST कप्तान मुर्तजा ने अब मोसादेक हुस्सैन को लगाया है अटैक पर।

18:26 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान असगर अफगान।

18:25 IST शाकिब ने दिलाई बांग्लादेश को तीसरी सफलता, मोहम्मद शहजाद 37 रन बनाकर आउट। 

18:24 IST अब गेंदबाजी के लिए आए हैं शाकिब अल हसन। बांग्लादेश को विकेट की तलाश है। दोनों के बीच शहजाद और शाहिदी के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई। 

18:19 IST 18वें ओवर में मोहम्मद शहजाद ने 8 रन स्कोर किए। अफगानिस्तान का स्कोर 70 के पार हो गया है।

18:07 IST चौका! मोहम्मद शहजाद ने मशरफे मुर्तजा को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका जड़ दिया।

18:01 IST चौका! 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाहिदी ने डीप मिडविकेट पर शानदार चौका जड़ दिया।

18:00 IST 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 47/2

17:51 IST पावर प्ले में अफगानिस्तान ने 37 रन बनाए और दो विकेट भी गंवा दिए। 

17:44 IST पावर प्ले का आखिरी ओवर अबु हैदर करा रहे हैं। अभी तक इन्होंने शानदार गेंदबाजी की है।

17:31 IST छठे ओवर में अबु हैदर ने कोई रन भी नहीं दिया और एक बड़ा विकेट अपने नाम किया। अफगानिस्तान का स्कोर 28/2

17:29 IST अबु हैदर ने झटका दूसरा विकेट, रहमत शाह 10 रन बनाकर बोल्ड, अफगानिस्तान का स्कोर 28/2

17:25 IST 5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 28/1, रहमत शाह और मोहम्मद शहजाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

17:19 IST मोहम्मद शहजाद आज थोड़ा संभलकर खेल रहे हैं। जिसके लिए वो जाने जाते हैं वो रूप उनका अभी तक दिखाई नहीं दिया।

17:09 IST विकेट! लगातार दो चौके लगाने के बाद एहसनुल्लाह चौती गेंद पर भी बैकफुट पर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन मिथुन के हाथों कैच थमा बैठे। ये अबु हैदर की पहली वनडे इंटरनेशनल मैच है। 10 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा। 

17:08 IST चौका! एहसानुल्लाह ने डेब्यू कर रहे अबु हैदर की तीसरी गेंद पर भी चौका जड़ दिया। 

17:07 IST चौका! एहसानुल्लाह ने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर बैकफुट पंच लगाकर चौका जड़ दिया। 

17:07 IST पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शहजाद ने दो रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। पहला ओवर रूबेल हुसैन ने कराया। 

17:01 IST बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान, मोहम्मद शहजाद और एहसानुल्लाह जनत क्रीज पर

16:49 IST हैप्पी बर्थडे किंग राशिद खान-

16:45 IST बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (कीपर), नजमुल हुसैन शन्टो, मोहम्मद मिथुन, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू हैदर रोनी, रुबेल हुसैन, 

16:44 IST अफगानिस्तान ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। नजीबुल्लाह जादरान की जगह समीउल्लाह शेनवारी को मौका दिया है।

16:42 IST आपको बता दें कि बांग्लादेश के लिए अबू हैदर और नजमुल हुसैन अपना वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। चोटिल तमीम इकबाल बाहर हुए हैं और मुश्फिकुर रहीम व मुस्तफिजुर रहमान को आराम दिया गया है।

16:34 IST अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद शहजाद (कीपर), एहसानउल्लाह जनत, रहमत शाह, असगर अफगान (कप्तान), हाशमतुल्लाह शाहिदी, सामीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, रशीद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान।

16:31 IST अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

16:25 IST अब से कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। वैसे पिच रिपोर्ट की बात करें तो पिच पर थोड़ी घास दखाई पड़ रही है। सुनील गावस्कर ने बताया कि तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा फायदा नहीं होगा लेकिन स्पिनर्स के लिए फायदा जरूर मिलेगा। हालांकि पिच पर बल्लेबाजी अच्छे से हो सकती है। 

16:00 IST नमस्कार! अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में आपका स्वागत है। 

बता दें कि एशिया कप का उद्घाटन मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन के विशाल स्कोर से हराया था। मैच में  मुश्फिकुर रहमान ने 144 रन की बेहतरीन पारी थी। वहीं, एशिया कप के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रन से मात दी थी। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने 72 रन की शानदार पारी खेली थी। 

टीमें

अफगानिस्तानः असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्ला जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमत शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुल्बदिन नईब, राशीद खान, नजीबुल्लाह जाद्रान, मुजीब-उर-रहमान, अफताब आलम, सामीउल्लाह शिनवारी, मुनीर अहमद काकर, सईद अहमद शेरजाद, शराफुद्दीन अशरफ, वाफदार।

बांग्लादेशः मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उप कप्तान), अबु हैदर, अरीफुल हक, लिटन दास, महमदुल्लाह, मेहंदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक होस्सैन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शांतो, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement