Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रजनीकांत के मुरीद हैं क्रिकेटर शाहरूख, IPL नीलामी के समय थे नर्वस

रजनीकांत के मुरीद हैं क्रिकेटर शाहरूख, IPL नीलामी के समय थे नर्वस

क्रिकेटर शाहरूख खान को आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया।

Reported by: Bhasha
Published : February 19, 2021 18:20 IST
IPL 2021
Image Source : TWITTER- @SPORTZFIRST IPL 2021

चेन्नई। सिनेमा के ‘किंग खान’ की तरह उनके हमनाम क्रिकेटर शाहरूख खान को भी कामयाबी रातोंरात नहीं मिली बल्कि चेन्नई के वेलाचेरी इलाके में रहने वाले रजनीकांत के इस प्रशंसक ने इसके लिये काफी मेहनत की है और इसका फल उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ 5.25 करोड़ रूपये के करार के रूप में मिला। एम शाहरूख खान बचपन से ही क्रिकेट और सिनेमा के दीवाने हैं। चमड़े के व्यापारी उनके पिता मसूद और उनकी मां लुबना ने उनके सपने पूरे करने में काफी मदद की।

शाहरूख ने पीटीआई से कहा,‘‘जब नीलामी में मेरा नाम आया तो मैं काफी नर्वस था। मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा था। बस में मेरे साथी, खासकर कप्तान दिनेश कार्तिक बहुत खुश थे।’’ तमिलनाडु टीम के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के लिये इन दिनों इंदौर में मौजूद 25 वर्ष के शाहरूख ने कहा,‘‘ मैं टेनिस गेंद से स्कूल में क्रिकेट खेलता था । मैने डॉन बॉस्को और सेंट बेडे से स्कूल की पढाई की।’’

IPL में महज 20 लाख पाने वाले अर्जुन तेंदुलकर के लिए बहन सारा ने कही दिल छू लेने वाली बात

इन्हीं स्कूलों से आर अश्विन, दिनेश कार्तिक और के श्रीकांत जैसे क्रिकेटर भी निकले हैं। शाहरूख ने कहा कि आईपीएल करार की चकाचौंध में उनका फोकस नहीं हटा है और उनकी नजरें शनिवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी पर है। उन्होंने कहा,‘‘मैं आईपीएल के बारे में अभी नहीं सोचना चाहता क्योंकि उसमें दो महीने का समय है। मेरा फोकस विजय हजारे ट्रॉफी पर है।’’

तमिलनाडु के ही सी हरि निशांत को 20 लाख रूपये की बेसप्राइज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। उन्होंने कहा,‘‘ पहले दौर में नहीं बिकने के बाद मैं निराश था । इसके बाद मैं डिनर करने चला गया जब मेरे पिता ने बताया कि मेरा नाम फिर आया है। इसके बाद मेरे साथियों ने बताया कि सीएसके ने मुझे खरीदा है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उस टीम में होना जिसमें ‘थाला’ एम एस धोनी है, यह सपना ही हो सकता है । मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’’

मुंबई इंडियंस के लिए क्यों जरूरी थे अर्जुन तेंदुलकर, जयवर्धने और जहीर खान ने खोला राज!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement