Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन, विराट और शिखर समेत दिग्गजों ने PM मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई

सचिन, विराट और शिखर समेत दिग्गजों ने PM मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 17, 2019 11:38 IST
सचिन, विराट और शिखर...
Image Source : TWITTER सचिन, विराट और शिखर समेत दिग्गजों ने PM मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर राजनीति से लेकर खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पूर्व क्रिकेटर सचिन सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने पीएम को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी।

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ''हैप्पी बर्थडे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी। स्वस्थ और साफ भारत के लिए आपका विजन सभी के लिए एक प्रेरणा है।''

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। हमारे राष्ट्र को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "संसद और माँ को एक ही दर्जा दिया है, सिर्फ उनके सामने अपना सर झुकाया है, ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें अभिमान है, नरेन्द्र मोदी जी देश के सम्मान हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।"

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, "हमारे आदरणीय और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमारे देश को पहले से कहीं ज्यादा आगे ले जाने के आपके सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद, सर।"

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement