Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम इंग्लैंड 1st Test एजबेस्टन: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

भारत बनाम इंग्लैंड 1st Test एजबेस्टन: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

Live Cricke Score India vs England 1st Test Match Day-4: भारत बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम) लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 04, 2018 17:33 IST
ENGvIND: इंग्लैंड ने जीता अपना 1000वां टेस्ट, भारत को 31 रनों से हराया
Image Source : GETTY IMAGES ENGvIND: इंग्लैंड ने जीता अपना 1000वां टेस्ट, भारत को 31 रनों से हराया

भारत बनाम इंग्लैंड 1st Test Day 4 Live Cricket Score Updates:

ENG 287, 180

IND 274, 162-all out (54.2 Ovs) (इंग्लैंड ने मुकाबला 31 रनों से जीता)

इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को 31 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

इंग्लैंड ने चौथी पारी में भारत के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 54.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेर होकर मैच गंवा बैठी। 

भारत के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने 93 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें समर्थन नहीं मिला। 

भारत ने तीसरे दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 110 रनों के साथ किया था। चौथे दिन कप्तान और उनके साथ नाबाद लौटने वाले दिनेश कार्तिक (20) पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी। जेम्स एंडरसन ने कार्तिक को दिन के पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। 

बेन स्टोक्स ने 141 के कुल स्कोर पर कोहली को आउट कर भारत की जीत लगभग तय कर दी। स्टोक्स ने हार्दिक पांड्या को 31 रनों के निजी स्कोर पर भारत की पारी समेट दी।

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में स्टोक्स ने चार विकेट लिए। एंडरसन और ब्रॉड को दो-दो सफलताएं मिलीं। सैम करन और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला। 

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे। भारतीय टीम कप्तान कोहली के 149 रनों के बाद भी अपनी पहली पारी में 274 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 13 रनों की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड के दूसरी पारी में 180 रनों पर आउट होने के बाद भारत को 194 रनों का लक्ष्य मिला था। 

17:00 IST: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे, बेन स्टोक्स ने आखिरी विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या को आउट कर भारत को दूसरी पारी में 162 पर ढेर कर दिया। 

16:54 IST: भारत को जीत के लिए 35 रन चाहिए। उमेश यादव हार्दिक पंड्या क्रीज पर है। 53 ओवर के बाद स्कोर 159/9

16:42 IST: भारत का 9वां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा 11 रन बनाकर आउट, आदिल रशीद ने किया LBW आउट।

16:32 IST: ईशांत शर्मा ने बेन स्टोक्स के 49वें ओवर में दो चौके जड़े। भारत को अब जीत के लिए 42 रन चाहिए। स्कोर 152/8

16:22 IST: भारत का आठवां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी 0 पर आउट, स्टोक्स ने लिया दूसरा विकेट।

16:20 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मोहम्मद शमी। भारत को जीत के लिए 53 रन चाहिए।

16:18 IST: भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली 51 रन बनाकर LBW आउट, स्टोक्स ने लिया विकेट। कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ आया और भारत ने 141 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवा दिया। 

16:15 IST: विराट कोहली इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने अजहरुद्दीन को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किय़ा है। अजहरुद्दीन के नाम 190 रन हैं। 

16:13 IST: चौका! हार्दिक पांड्या ने ब्रॉड के 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा। भारत 141/6

16:12 IST: चौका! हार्दिक पांड्या ने ब्रॉड के 46वें ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार चौका जड़ा। भारत 137/6

16:10 IST: 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133/6, जीत के लिए चाहिए 61 रन।

16:08 IST: फिफ्टी! चौके के साथ विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया। कोहली का ये 17वां टेस्ट अर्धशतक है।

16:04 IST: चौका! हार्दिक पांड्या ने ब्रॉड के 44वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका जड़ा।

15:56 IST: अभी तक के खेल में पंड्या ने अच्छा साथ दिया है। वहीं दूसरी तरफ एंडरसन और ब्रॉड भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं।

15:52 IST: 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119/6, भारत को जीत के लिए 75 रन चाहिए। क्रीज पर कोहली और हार्दिक पांड्या हैं। 

15:44 IST: हार्दिक पांड्या कोहली का साथ अच्छे से दे रहे हैं.. हालांकि उन्हें एक छोर पर टिके रहने की जरूरत है.. 

15:35 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या।

15:34 IST: भारत को लगा छठा झटका, दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने

15:31 IST: इंग्लैंड के एंडरसन को अच्छी उछाल मिल रही है.. भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। 

15:30 IST: बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट-कार्तिक, जीत के लिए चाहिए 84 रन, एंडरसन ने की इंग्लैंड की शुरुआत।

15:15 IST: एजबेस्टन में इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। अभी तक पिछले 16 मैचों में कोई भी एशियाई टीम यहां जीत हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि भारतीय टीम इंग्लैंड को चुनौती दे रही है। 

14:38 IST: ईशांत शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो बल्लेबाजी में कमाल दिखा सकते हैं

14:08 IST: भारतीय टीम के लिए चौथे दिन के खेल का पहला घंटा बेहद अहम रहेगा

मैच के पहले 3 तीन दिन बेहद रोमांचक रहे हैं और पासा पेंडुलम की तरह कभी भारत तो कभी इंग्लैंड की तरफ झुकता नजर आया है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 274 रनों पर सिमट गया था और इंग्लैंड को 13 रनों की बढ़त हासिल हो गई थी। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटने टेकते चले गए और टीम 180 रनों पर सिमट गई। पहली पारी की बढ़त मिलाकर इंग्लैंड ने भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और टीम ने लगातार विकेट खोए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली और लगातार विकेट लिए। हालात इतने खराब हो गए कि भारत के 5 विकेट सिर्फ 78 रनों पर गिर गए और लगने लगा कि भारत मैच हार जाएगा। लेकिन विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और भारत को मैच में वापस ले आए। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन का खेल किस टीम के लिए खुशी और किसके लिए गम लेकर आता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement