Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट Day-3 Highlights : तीसरे दिन भारत 110/5, जीत के लिए चाहिए 84 रन

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट Day-3 Highlights : तीसरे दिन भारत 110/5, जीत के लिए चाहिए 84 रन

Live Cricke Score India vs England 1st Test Match Day-3: भारत बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम) लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 03, 2018 23:53 IST
India vs England, 1st Test Match- India TV Hindi
आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल होगा। Photo: Getty Images

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल खत्म

ENG 287, 180

IND 274, 110/5 (36.0 Ovs)

विराट कोहली ने लगातार दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी के तारणहार की भूमिका निभाकर इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट क्रिकेट मैच जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा। भारत ने 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 110 रन बनाये। कोहली को छोड़कर बाकी बल्लेबाज फिर से नाकाम रहे। भारतीय कप्तान अब भी 43 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि टीम लक्ष्य से 84 रन पीछे है। कोहली ने पहली पारी में 149 रन बनाये थे। 
 
इससे पहले ईशांत शर्मा (51 रन देकर पांच विकेट) ने इंग्लैंड के मध्यक्रम को झकझोर कर उसकी टीम को दूसरी पारी में 180 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी। ईशांत के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 59 रन देकर तीन विकेट और उमेश यादव ने 20 रन देकर दो विकेट लिये। इंग्लैंड का स्कोर एक समय सात विकेट पर 87 रन था लेकिन 20 साल के आलराउंडर सैम कुरेन ने 65 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही। 
 
मुरली विजय (छह) और शिखर धवन (13) फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। स्टुअर्ट ब्रॉड (29 रन देकर दो) ने इन दोनों को आठ ओवर के अंदर पवेलियन भेज दिया था। शुरू में जीवनदान पाने वाले विजय पगबाधा आउट हुए जबकि धवन ने ढीला शॉट खेलकर विकेट के पीछे कैच दिया। केएल राहुल (13) शुरू से ही बाहर जाती गेंदों से जूझ रहे थे। उन्होंने बेन स्टोक्स की गुडलेंथ गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ को आसान कैच दिया। अंजिक्य रहाणे (दो) भी नहीं चल पाये। बेयरस्टॉ ने कुरेन की गेंद पर उनका नीचा रहता हुआ कैच लपका। 
 
कोहली ने पहली पारी की तरह एक छोर संभाले रखा लेकिन इस बार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया तथा अश्विन (13) को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया। उन्होंने तीन चौके लगाये लेकिन जेम्स एंडरसन की खूबसूरत गेंद उनके बल्ले को चूमकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गयी। कोहली ने दूसरे छोर से शांतचित होकर बल्लेबाजी की और रन बनाने के लिये ढीली गेंदों का इंतजार किया। दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) ने पिछली पारी की भरपायी करने की अब तक पूरी कोशिश की है। कोहली और कार्तिक ने छठे विकेट के लिये 32 रन जोड़े हैं।
 
इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह एक विकेट पर नौ रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी लेकिन कल शाम को एलिस्टेयर कुक (शून्य) को आउट करने वाले अश्विन ने पारी के आठवें के ओवर में कीटोन जेनिंग्स (आठ) को लेग स्लिप में के एल राहुल के हाथों कैच कराया। अब कप्तान जो रूट (14) पर जिम्मेदारी थी लेकिन अश्विन ने जल्द ही भारत को उनका कीमती विकेट भी दिलवा दिया। राहुल ने फिर से एक अच्छा कैच लपका। स्थिति और खराब हो सकती थी अगर बेयरस्टॉ (28) का पहला शाट ही राहुल लपक लेते। डेविड मलान (18) को भी धवन ने इशांत की गेंद पर जीवनदान दिया।इसके बाद हालांकि इशांत ने इंगलैंड को लगातार झटके दिये। 
 
रहाणे ने 27वें ओवर में मलान को चौथी स्लिप में कैच किया। इसके बाद लंच से पहले के आखिरी ओवर में इशांत ने दो विकेट लिये। बेयरस्टॉ ने पहली स्लिप में कैच थमाया जबकि स्टोक्स (छह) तीसरी स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे। ये तीनों तीन गेंद के अंदर पवेलियन लौटे। लंच के बाद इंशात ने जोस बटलर (एक) को नहीं टिकने दिया। कुरेन और आदिल राशिद (16) ने आठवें विकेट के लिये 48 रन जोड़े। यह तीसरे दिन एकमात्र समय रहा जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज सहज दिख रहे थे। इस बीच धवन ने स्लिप में राशिद का कैच छोड़ा। इस बीच घने बादल छाने के कारण रोशनी कम हो गयी और खेल रोकना पड़ा। 
 
बारिश नहीं आयी और जल्द ही खेल शुरू हो गया। उमेश ने राशिद का आफ स्टंप उखाड़ा। पारी का अंत नजदीक देखते हुए कुरेन ने आक्रामक रवैया अपनाया तथा इशांत और अश्विन दोनों पर छक्के जमाये तथा अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ब्राड (11) और एंडरसन (नाबाद शून्य) को भी बचाने की कोशिश की लेकिन इशांत इंग्लैंड की पारी समेटने में सफल रहे। 
 

India vs England, Highlights, 1st Test at Birmingham:

23:23 IST तीसरे दिन भारत 110/5, जीत के लिए चाहिए 84 रन

23:18 IST तीसरे दिन का 1 ओवर का खेल बाकी

23:16 IST कार्तिक स्पिन को अच्छा खेलते हैं

23:10 IST कोहली अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं

23:04 IST मेडन ओवर स्टोक्स का

22:58 IST 31 ओवर बाद भारत 103/5

22:52 IST भारत के 100 रन पूरे

22:46 IST भारत को 100 रन चाहिए जीत के लिए

22:48 IST कार्तिक के पास बड़ा मौका है, साहा के फिट ना होने की वजह से टेस्ट टीम में जगह मिली है, आज अगर टिके रहते हैं कोहली का साथ देते हैं तो जरूर अपने आपको साबित कर देंगे

22:42 IST बढ़िया शॉट खेला कार्तिक ने, स्टोक्स की गेंद पर जड़ा चौका

22:36 IST हार और जीत के बीच खड़े हैं विराट कोहली

22:33 IST एंडरसन के ओवर की आखिरी गेंद को कोहली ने बाउंड्री पार पहुंचाया, एक छोर से डटे हुए हैं विराट

22:31 IST दिनेश कार्तिक आए हैं नए बल्लेबाज

22:30 IST भारत को लगा 5वां झटका, अश्विन आउट, जीत के लिए बनाने हैं 116 रन

22:25 IST अश्विन ने चौका जड़ा बेन स्टोक्स के 23वें ओवर की चौथी गेंद पर

22:17 IST दिनेश कार्तिक को नहीं भेजा, छठे नंबर पर आर अश्विन आए हैं

22:17 IST 16 गेंदो में सिर्फ 2 रन बनाए रहाणे ने

22:15 IST भारत को लगा चौथा झटका, रहाणे आउट, जीत के लिए बनाने हैं 131 रन, सैम कुरेन की गेंद पर विकेटकीपर बेयरिस्टो को कैच थमा बैठे

22:10 IST विराट काफी लेट खेलते हैं, फ्रंट फुट पर खेलते हैं

22:05 IST कोहली के खिलाफ LBW की अपील, सैम कुरेन की गेंद पर रिव्यू लिया ब्रॉड ने लेकिन नॉट आउट कोहली काफी ऊपर लगी थी गेंद और इंग्लैंड ने अपना रिव्यू गंवाया

21:58 IST 3 रन ले लिए एंडरसन की के ओवर की दूसरी गेंद पर...ऐसे ही रनगति को बरकरार रखने की जरूरत

21:54 IST ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर कोहली ने जड़ा चौका

21:51 IST 17 ओवर बाद 54/3 भारत, अब ड्रिंक्स ब्रेक

21:48 IST अंजिक्य रहाणे पर बड़ी जिम्मेदारी है आज

 21:43 IST नए बल्लेबाज आए हैं अजिंक्य रहाणे

21:42 IST भारत को लगा तीसरा झटका, के एल राहुल आउट, जीत के लिए बनाने हैं 148 रन

21:21 IST जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है

21:06 IST भारतीय टीम को दूसरा झटका, शिखर धवन को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना दूसरा शिकार बनाया

20:56 IST ब्रॉड ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई, ब्रॉड की गेंद पर मुरली विजय LBW आउट हुए, इंग्लैंड टीम में खुशी की लहर

20:47 IST मुरली विजय का कैच छोड़ दिया मलान ने एंडरसन की गेंद पर

20:41 IST तीसरे ओवर से सिर्फ 1 रन आया

20:39 IST शिखर धवन ने ब्रॉड के ओवर में खूबसूरत शॉट लगाया और दूसरी पारी का पहला चौका लगाया

20:35 IST भारत की पारी का आगाज हो चुका है और शिखर धवन के साथ मुरली विजय पारी का आगाज कर रहे हैं

20:11 IST भारत को जीत के लिए मिला 194 रन का लक्ष्य, ईशांत ने लिए 5 विकेट

20:09 IST दूसरी पारी में 180 रन पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम... सैम 65 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए

20:08 IST सैम कुरेन ने उमेश यादव के ओवर की चौथी की गेंद पर चौका जड़ा, एजबेस्टन में 

20:06 IST जेम्स एंडरसन आए हैं नए बल्लेबाज, कुरेन एक छोर पर डटे हुए हैं

20:03 IST भारत को मिली नौवीं सफलता, ईशांत ने झटका अपना 5वां विकेट, ब्रॉड स्लिप में शिखर धवन को कैच थमा दिया

19:58 IST 51वें ओवर में 6 रन दिए उमेश  ने

19:50 IST सैन कुरेन ने छक्के साथ पूरा किया अपना अर्धशतक, 54 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं

19:49 IST 5 विकेट लेने का मौका है ईशांत शर्मा के पास

19:48 IST 50वां ओवर मेडन निकाल लिया है उमेश यादव ने

19:43 IST सैम कुरेन जबरदस्त छक्का जड़ा अश्विन की गेंद पर... 12 रन आए 48वें ओवर में... बढ़त हो गई है 173 रन की

19:40 IST 47 ओवर बाद 148/8 इंग्लैंड

19:33 IST नए बल्लेबाज आए हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

19:30 IST भारत को मिली 8वीं सफलता, उमेश ने रशीद को किया बोल्ड... रशीद ने 16 रन बनाए 40 गेंदों में

19:25 IST स्विंग भी देखने को मिली है और स्पिन भी देखने को मिली है इस विकेट पर

19:22 IST 19 मिनट के लिए खेल स्थगित किया गया था, अब फिर से शुरु हुआ 

19:05 IST खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया, इंग्लैंड-131/7

18:58 IST उमेश यादव की गेंद पर शिखर धवन ने रशीद का कैच छोड़ा, हाथ में आया हुआ कैच छोड़ा

18:54 IST 40 ओवर बाद इंग्लैंड 129/7

18:48 IST 133 की लीड ले चुकी है इंग्लैंड की टीम

18:46 IST आदिल रशीद क्रीज पर हैं... फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 10 शतक हैं...काउंटी में भी अच्छी बल्लेबाजी करते रहे हैं

18:44 IST सैम कुरेन की ने ओवर में दूसरा चौका जड़ा शमी को...दोनों चौके थर्ड मैन की दिशा में

18:42 IST शमी की गेंद पर शिखर धवन ने सैम कुरेन का कैच छोड़ा

18:41 IST ईशांत शर्मा 4 विकेट ले चुके हैं अबतक... इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी

18:35 IST 37 ओवर बाद 106/7 इंग्लैंड

18:30 IST: सैम कुर्रन ने ईशांत की गेंद पर चौका लगाया और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा

18:11 IST: इंग्लैंड के 7 विकेट गिरे, ईशांत ने बटलर को आउट किया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के लंच तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौटा दी है। लंच तक इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती नजर आ रही है और टीम ने 6 विकेट खो दिए हैं, अब तक इंग्लैंड की कुल बढ़त 99 रनों की हो गई है। इंग्लैंड ने अब तक कुक, जेनिंग्स, मलान, रूट, बेयरस्टो और स्टोक्स के विकेट गंवा दिए हैं। भारत की तरफ से आर अश्विन और ईशांत शर्मा ने 3-3 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही भारत ने मैच में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया का इरादा लंच के बाद इंग्लैंड की टीम को जल्द समेटने का होगा। 

इससे पहले अश्विन की शानदार गेंदबाजी के बाद ईशांत शर्मा ने अपना कमाल दिखाया । ईशांत ने डेविड मलान, बेयरस्टो और स्टोक्स के विकेट हासिल किए। शुरुआती झटकों के बाद जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे और दोनों बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे। इससे पहले कि ये जोड़ी भारतीय टीम पर खतरा बनती ईशांत ने मलान को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया। अश्विन ने इंग्लैंड के ऊपरी क्रम के 3 बल्लेबाजों के विकेट झटके। अश्विन ने एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स को आउट करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट भी लिया। अब भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और टीम इंडिया मुकाबले में हावी नजर आ रही है। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा और उन्हें हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। अश्विन ने जिस तरह से इंग्लैंड को शुरुआती झटका दिया है उसे देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम इस मैच में चढ़कर खेल रही है और गेंदबाजों का इरादा इंग्लैंड को कम से कम के स्कोर पर समेटने का होगा।

17:27 IST: ईशांत शर्मा ने फिर से अपना कमा दिखाया और जॉनी बेयरस्टो को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया, शानदार गेंदबाजी। बेयरस्टो को कुछ समझ आता उससे पहले ही अंपायर ने उंगली उठा दी

17:09 IST: ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया और डेविड मलान को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया, ईशांत की गेंद का मलान के पास कोई जवाब नहीं था। भारत मैच में हावी नजर आ रहा है।

16:57 IST: बेयरस्टो अब अपने हाथ खोल रहे हैं और अब तक 4 चौके लगा चुके हैं

16:51 IST: भारतीय गेंदबाज बेयरस्टो और मलान को आउट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों बल्लेबाज शानदार खेल दिखा रहे हैं

16:38 IST: पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मलान के खिलाफ स्लिप में कैच आउट की अपील हुई, हालांकि कैच लेने वाले धवन ने खुद ही कैच लेने के बाद थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया। मैदानी अंपायरों ने थर्ड अंपायर को फैसला देने के लिए कहा, रीप्ले में देखा गया कि कैच लेने से ठीक पहले गेंद मैदान में गिर चुकी थी। बाल-बाल बचे मलान।

16:28 IST: डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं और दोनों पर इंग्लैंड की पारी को संवारने का दारोमदार है

16:21 IST: अश्विन ने फिर से अपना जादू चलाया और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पवेलियन भेजा, रूट को अश्विन ने राहुल के हाथों कैच कराया

16:10 IST: चौका, रूट ने अश्विन की गेंद को स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा। बढ़िया स्ट्रोक

16:03 IST: भारतीय टीम का इरादा इंग्लैंड की पारी जल्द समेटने का होगा

15:46 IST: अश्विन ने फिर से अपना कमाल दिखाया और पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर कीटन जेनिंग्स का विकेट लिया। अश्विन ने जेनिंग्स को के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। डेविड मलान क्रीज पर आए हैं।

15:35 IST: जो रूट के ये आंकड़े भारत के लिए चिंता का विषय 

15:33 IST: जो रूट बल्लेबाजी के लिए आए हैं

14:31 IST: अश्विन ने अपना ओवर खत्म किया 

14:25 IST: इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा

14:16 IST: भारतीय गेंदबाजों का इरादा इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द समेटने का होगा।

जैसा कि हर किसी को उम्मीद होती है कि जब दुनिया की दो सबसे खतरनाक टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो मुकाबला बेहद रोमांचक होता है। बिल्कुल ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा बर्मिंघम टेस्ट में। दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट के पहले दो दिन बेहद दिलचस्प और रोमांचक रहे। दोनों की भिड़ंत ने दिखाया क्यों टेस्ट क्रिकेट को इस खेल का सबसे बड़ा, मनोरंजक और असली फॉर्मेट कहा जाता है। पहले दो दिन के खेल के बाद किसी भी टीम की जीत की भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल है और खेल बिल्कुल खुला हुआ है। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैच का तीसरा दिन खेल की दिशा तय करने वाला होगा और इस लिहाज से तीसरे दिन मैदान में बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा. नमस्कार दोस्तों, इंडिया टीवी हिंदी आपको तीसरे दिन के ऐक्शन की हर खबर से रूबरू कराएगा और खेल की हर दिलचस्प खबर आप तक पहुंचाएगा। 

पहले दो दिन के खेल की बात करें तो पहले दिन इंग्लैंड की टीम 287 रनों पर सिमट गई थी। तो वहीं, दूसरे दिन भारतीय टीम 274 पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 13 रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई। हालांकि भारत ने दूसरे दिन के आखिर में एलेस्टर कुक का विकेट लेकर मैच को अपनी ओर थोड़ा सा झुका लिया है। आज तीसरे दिन टीम इंडिया का इरादा इंग्लैंड की पारी को जल्द समेटने का होगा। वहीं, इंग्लैंड का इरादा भारत के सामने विशाल स्कोर खड़ा करने का होगा।

भारत के लिए चिंता की बात उसकी बल्लेबाजी रही है। विराट कोहली को छोड़कर अब तक किसी भी बल्लेबाज ने अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखाया है। पहली पारी में विराट कोहली ने 149 रनों की पारी खेली थी और उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 के आंकड़े को भी नहीं छू सका। ऐसे में अगर भारत को अगर 250 से ऊपर का लक्ष्य मिलता है तो फिर भारत के हर खिलाड़ी का चलना जरूरी होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement