Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट Day 2 Highlights: कोहली का 'विराट' शतक, इंग्लैंड को 22 रनों की बढ़त

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट Day 2 Highlights: कोहली का 'विराट' शतक, इंग्लैंड को 22 रनों की बढ़त

Live Cricke Score India vs England 1st Test Match 2nd Day: भारत बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम) लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 02, 2018 23:29 IST
भारत बनाम इंग्लैंड...- India TV Hindi
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, दूसरा दिन Live Cricke Score

ENG 287, 9/1 (3.4 Ovs)

बर्मिंघम: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि वो इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार क्यों हैं। रनों के भूखे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को विकेटों की पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को 274 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। यह स्कोर हालांकि इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 287 रनों से 13 रन कम रहा। इंग्लैंड ने पहली पारी के लिहाज से 13 रनों की बढ़त ले ली थी। दिन का अंत होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर नौ रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त को 22 रनों तक पहुंचा दिया। 

स्टम्प्स तक सलामी बल्लेबाज केटन जेनिंग्स पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एलिस्टर कुक (0) को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया और इसी के साथ दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। 

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में हालांकि कोहली को तीन जीवनदान मिले जिसका भारतीय कप्तान ने बखूबी फायदा उठाया और इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। इससे पहले कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 39 रन था, लेकिन इस बार कोहली ने जुझारूपन और दृढ़ता से इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी का सामना किया और 225 गेंदों में 22 चौकों तथा एक छक्के की मदद से बेहतरीन शतकीय पारी खेली। अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने 50 रनों तक कोई विकेट नहीं खोया था, लेकिन सैम कुरैन ने पहले मुरली विजय (20), फिर लोकेश राहुल (4) और फिर शिखर धवन (26) को अपने दो ओवरों में आउट कर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन कर दिया। 

यहां कोहली ने कदम रखा और विकेट पर काफी परेशानियों के बीच खड़े रहे। पहले सत्र का खेल खत्म होने कोहली के साथ उप-कप्तान अजिंक्य (15) ने मिलकर भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। हालांकि दूसरे सत्र में स्टोक्स ने पहले रहाणे और फिर दिनेश कार्तिक (0) को आउट पर कोहली को एक बार फिर अकेला सा कर दिया। दोनों के विकेट 100 के कुल स्कोर पर गिरे। 

हार्दिक पांड्या (22) ने कोहली का साथ देने की कोशिश की और कप्तान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन कुरैन ने पांड्या को निपटा कोहली को एक बार फिर साथ के लिए तरसा दिया। 

इस बीच रविचंद्र अश्विन (10), मोहम्मद शमी (2) और ईशांत शर्मा (5) कोहली का साथ छोड़ जा चुके थे। अब तक कोहली ने अपने पैर जमा लिए थे। यहां से इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें ज्यादा परेशान नहीं कर पाए और कप्तान अपने शॉट्स खेलते रहे। गेंद पर अच्छे से आंखे जमा चुके कोहली ने स्टोक्स द्वारा फेंके गए 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार इंग्लैंड में अपने शतकों का खाता खोला। 

शतक लगान के बाद से कोहली आक्रामक रुख अपना चुके थे और उनका लक्ष्य अपनी टीम को जल्दी से जल्दी इंग्लैंड के स्कोर के पार ले जाना था। ईशांत के जान के बाद कोहली ने उमेश यादव के साथ 10वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की जिसमें से सिर्फ एक रन उमेश का था। कोहली लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर ब्रॉड को कैच दे बैठे और इसी के साथ भारतीय पारी का अंत हो गया। उमेश यादव नाबाद रहे। 

इंग्लैंड के लिए सैम कुरैन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। स्टोक्स, एंडरसन और राशिद को दो-दो सफलताएं मिलीं। 

India vs England 1st Test Match 2nd Day Cricket Score 

22:59 IST भारत को मिली पहली सफलता, अश्विन ने कुक को किया बोल्ड

22:57 IST तीसरा ओवर शमी ने मेडन डाला

22:51 IST दूसरा ओवर अश्विन डाल रहे हैं... दूसरी ही गेंद पर जेनिंग्स ने चौका लगाया

22:46 IST इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए उतरा, नई गेंद मोहम्मद शमी के हाथों में... पहले ओवर से 4 रन आए

22:37 IST 274 रन पर सिमटी भारतीय पारी, विराट ने बनाए 149 रन

22:35 IST विराट का कैच लपका ब्रॉड ने रशीद की गेंद पर... विराट की पारी का अंत हुआ 149 रन बनाए उन्होंने

22:33 IST विराट कोहली के 150 रन बनने वाले हैं

22:32 IST 75वां ओवर पूरा खेला उमेश ने...  भारत 268/9

22:29 IST 63 गेंदों में 51 रन की साझेदारी हो चुकी है विराट और उमेश के बीच

22:26 IST आदिल रशीद के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं विराट... भारत 268/9

22:22 IST 132 पर नाबाद विराट कोहली...अभी भी इंग्लैंड से 30 रन पीछे

22:20 IST बेन स्टोक्स के ओवर की पहली ही गेंद पर विराट ने जड़ा चौका

22:17 IST भारत, इंग्लैंड के स्कोर से सिर्फ 35 रन पीछे

22:15 IST एक बार फिर कोहली ने लगाया करारा शॉट... बाउंड्री के पार

22:14 IST एक्सट्रा कवर के ऊपर से शानदार चौका लगाया विराट ने... 122 रन बनाकर खेल रहे हैं

22:12 IST 70 ओवर बाद भारत 243/9,  कोहली ने स्ट्राइक अपने पास रखी है

22:09 IST आदिल रशीद के ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने जड़ा चौका... भारत 250 रन के करीब

22:03 IST कोहली ने लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को यहां तक पहुंचाया... 68 ओवर बाद 237/9 भारत

22:00 IST 67 ओवर बाद 232/9 भारत

21:54 IST विराट और उमेश की आखिरी जोड़ी मैदान पर

21:46 IST पहली बार इंग्लैंड में विराट कोहली ने जड़ा टेस्ट शतक, लगाए 14 चौके। 

21:46 IST विकेट! 217 के स्कोर पर भारत का 9वां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा 5 रन बनाकर आउट। आदिल रशीद ने किया LBW आउट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं उमेश यादव। 

21:36 IST विराट कोहली 100 के करीब पहुंच चुके हैं। 62 ओवर के बाद भारत का स्कोर 211/8

21:18 IST कोहली ने 58वें ओवर की पहली दोनों गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर भारत का स्कोर 200 पहुंचा दिया। 57.3 के बाद भारत का स्कोर 201/8

21:01 IST विकेट! 182 के स्कोर पर भारत को लगा आठवां झटका, मोहम्मद शमी (2) बने एंडरसन का दूसरा शिकार।

20:59 IST 54 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182/7

20:45 IST नए बल्लेबाज आए हैं मोहम्मद शमी... एक अर्धशतक है शमी के नाम... इंग्लैंड में ट्रेंट ब्रिज में एक हॉफ सेंचुरी बनाई थी उन्होंने

20:43 IST पहली सफलता मिली एंडरसन को... खूबसूरत गेंद... अश्विन की गिल्लयां बिखेर कर रख दी

20 :42 IST इसके साथ ही इंग्लैंड के सारे रिव्यू खत्म हो गए हैं

20:41 IST LBW की अपली की विराट के खिलाफ एंडरसन ने... अंपायर ने नकारा... रूट ने रिव्यू लिया... और रिव्यू बर्बाद हो गया...नॉट आउट विराट

20:40 IST 50 ओवर बाद भारत 168/6

20:33 IST टी ब्रेक के बाद पहला ओवर डाल रहे हैं एंडरसन... ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने जड़ा चौका

20:14 IST टी ब्रेक हो गया है 48 ओवर में भारत-160/6, कोहली और अश्विन क्रीज पर

20:12 IST अश्विन ने सैम करन की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला

20:07 IST विराट कोहली ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया, 100 गेंदों में बनाए 50 रन, क्रीज पर डटे हुए हैं

20:06 IST सैम करन 9 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चुके हैं अबतक

20:03 IST भारत को लगा छठा झटका, हार्दिक पंड्या आउट, सैम करन ने LBW किया

19:59 IST कोहली 94 गेंदों में 46 रन बना चुके हैं

19:56 IST बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे हैं...रहाणे और कार्तिक का विकेट ले चुके हैं

19:52 IST 44 ओवर बाद 143/5 भारत

19:51 IST अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं विराट, हार्दिक के साथ मिलकर संभाला मोर्चा... बहुत जरूरत है भारत को इस साझेदारी को ऐसे ही आगे बढ़ाते रहे

19:48 IST बढ़िया स्ट्रोक या फिर कह लीजिए कराब गेंद...विराट ने चौका जड़ दिया... धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं

19:35 IST 42 ओवर बाद बारत 135/5

19:43 IST करन की गेंद में उछाल नहीं है लेकिन विकेट के करीब से डालते हैं स्विंग मिल रहा है इनको

19:41 IST सैम करन आए हैं गेंदबाजी पर...अबतक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए इंग्लैंड के लिए

19:36 IST 29 रन की साझेदारी हो चुकी है हार्दिक और विराट के बीच

19:29 IST कोहली ने ब्रॉड की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाई

19:24 IST इस स्पेल में 9वां ओवर है बेन स्टोक्स का

19:22 IST हार्दिक और विराट के बीच एक अच्छी साझेदारी होती नजर आ रही है

19:18 IST भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 170 रन पीछे

19:13 IST 35 ओवर बाद भारत 113/5

19:11 IST 11-12 गेंदों बाद पंड्या ने एक गेंद छोड़ा...विराट कोहली भी खुश

19:06 IST स्टोक्स के ओवर की दूसरी गेंद को पंड्या ने बाउंड्री के पार पहुंचाया... और ये लगातार दूसरा चौका लगाया हार्दिक ने

19:02 IST संघर्ष कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज, ब्रॉड और एंडरसन ने बांधकर रखा है 

18:57 IST एलिस्टर कुक ने स्लिप में हार्दिक का कैच छोड़ा 

18:52 IST बेन स्टोक्स की आखिरी गेंद पर LBW की अपील हुई पंड्या के खिलाफ... विराट ने रिव्यू लिया... और भारत के पक्ष में गया

18:50 IST बेन स्टोक्स ने कार्तिक को आउट कर 43 मैच में अपने टेस्ट करियर का 100 विकेट लिया

18:49 IST नए बल्लेबाज आए हैं हार्दिक पंड्या

18:46 IST बेन स्टोक्स ने दिनेश कार्तिक को बोल्ड कर दिया... बढ़िया गेंदबाजी की ... क्लीन बोल्ड हुए बिना खाता खोले...

18:43 IST जेम्स एंडरसन का ये 14वां ओवर है...एक भी विकेट नहीं निकाल पाए हैं अभीतक

18:39 IST: विकेट! भारत का चौथा विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे 15 रन बनाकर आउट। बेन स्टोक्स की ऑफ स्टंप गेंद पर जेनिंग्स ने कैच लपका। 27.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/4 

18:29 IST: अलर्ट! अस्पताल से एक्स-रे कराकर जोस बटलर वापस मैदान में आ गए हैं। 

18:20 IST: 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/3 है। क्रीज पर विराट कोहली (17) और अजिंक्य रहाणे (11) मौजूद हैं।

18:13 IST: अलर्ट! जोस बटलर की उंगली में चोट आई है। वे बर्मिंघम के किसी लोकल अस्पताल में एक्स-रे कराने गए हैं। 

18:10 IST:  दूसरा सत्र शुरू! लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे क्रीज पर, बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की

17:33 IST: लंच ब्रेक! तक भारत का स्कोर 76/3, विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद

17:27 IST: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/3 है।

17:11 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं अजिंक्य रहाणे

17:09 IST: एक के बाद एक भारत का तीसरा विकेट गिरा, धवन 26 रन बनाकर आउट। सैम करन ने ही 59 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका दिया।

17:01 IST: विराट कोहली आए हैं नए बल्लेबाज

16:59 IST: भारत को लगा दूसरा झटका, के एल राहुल हुए आउट... 4 बनाकर हुए आउट... जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं सैम करन

16:55 IST: 13वें ओवर चौथी गेंद पर रिव्यू लिया जो रूट ने और सफलता मिली इंग्लैंड को... मुरली विजय LBW हुए सैम करन की गेंद पर

16:54 IST: सैम करन गेंदबाजी कर रहे हैं...ज्यादा गति नहीं है लेकिन स्विंग कराने में कामयाब हो रहे हैं

16:49 IST: जैसा एजबेस्टन का विकेट है उसे देखते हुए शिखर धवन को अपना नेचुरल खेल खेलना चाहिए...उन्हें अपने शॉट्स खेलने चाहिए

16:43 IST: शिखर और विजय के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

16:30 IST:  धवन-विजय ने दिलाई भारत को सधी हुई शुरुआत, 10 ओवर में स्कोर 44/0

16:26 IST: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/0

16:17 IST: धवन-विजय ने दिलाई भारत को सधी हुई शुरुआत, 6 ओवर में स्कोर 24/0

16:02 IST: रिव्यू लॉस्ट! इंग्लैंड ने अपना एक रिव्यू खो दिया है। एंडरसन के तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर मुरली विजय के पैड से गेंद लगकर गई। जिस पर जो रूट ने LBW आउट के लिए अपील की और अंपायर के आउट न देने पर इंग्लैंड ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और विजय बच गए। 

15:56 IST: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12/0, दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मुरली विजय बीट हुए। 

15:47 IST: बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया, शिखर धवन और मुरली विजय क्रीज पर

15:37 IST: विकेट!  पहली पारी में 287 पर ढेर हुई इंग्लैंड, शमी ने दिया आखिरी झटका। शमी ने सैम करन (24) को विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को आखिरी झटका दिया। 

15:31 IST: खेल शुरू! भारत की तरफ से आर अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की, इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी जिम्मी एंडरसन और सैम करन क्रीज पर

15:20 IST: पिच रिपोर्ट! संजय माजरेकर के मुताबिक पिच में पहले दिन के मुकाबले खासा बदलाव नहीं आया है। पहले दिन के मुकाबले आज बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है।

14:52 IST: स्पिनर आर अश्विन अगर इंग्लैंड का बचा हुआ ये एक विकेट झटक लेते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे। इससे पहले अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टेस्ट मैच में 45 विकेट अपने नाम किए हैं। 

14:45 IST: वैसे आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिए मात्र 23 रन की जरूरत है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 14 टेस्ट मैच की 25 पारियों में 977 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

14:40 IST: भारतीय टीम को बैटिंग करने के लिए इंग्लैंड के केवल एक विकेट की जरूरत है।

14:35 IST: नमस्कार! इंडिया टीवी लाइव क्रिकेट स्कोर में आपका स्वागत है। भारतीय टीम 3 बजकर 30 मिनट से मैदान पर उतरेगी। बर्मिंघम टेस्ट के पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें। 

 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 285 रन बनाए थे। ​पहले दिन के पहले सत्र में एक और दूसरे सत्र में दो विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को आउट किया था जिसमें सबसे अहम विकेट इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट (80) का साबित हुआ। उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीधे विकेटों पर थ्रो मार रन आउट किया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 80 जबकि जानी बेयरस्टा ने 70 रन की पारी खेली। इसके अलावा जेनिंग्स (42), स्टोक्स (21) और एलिस्टेयर कुक (13), डेविड मलान (8), जोस बटलर (0), आदिल राशिद (13), स्टुअर्ट ब्राड (1) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से अश्विन को 4 जबकि शमी ने दो विकेट झटके। उमेश और ईशांत को एक-एक सफलता मिली। (यहां पढ़ें भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट Day 1 का Highlights)

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम में आदिल रशीद को मौका दिया गया वहीं भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पुजारा इस सत्र में अर्धशतक तक जड़ने में नाकाम रहे हैं। भारत ने इसके अलावा टीम में रविचंद्रन अश्विन के रूप में एकमात्र स्पिनर रखा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement