Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी का गुमनाम दुश्मन कौन

धोनी का गुमनाम दुश्मन कौन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एस एस धोनी आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट पंडित उन्हें टी-20 टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 10, 2017 20:49 IST
MS DHONI
MS DHONI

नई दिल्ली: विराट एक ऐसा नाम है जिस पर टीम इंडिया की जीत निर्भर करती है और जिस पर हर भारतीय फ़ैन को ख़ुद से ज्यादा विश्वास है। विराट पर न सिर्फ़ खुदाई मेहरबान है बल्कि कुबेर यानी धनलक्ष्मी भी मेहरबान है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट के बल्ले से निकलने वाले चौके-छक्के कोहली पर नोटों की बारिश करते हैं।

विराट के नाम 141.3 करोड़ की कुल संपत्ति है और उनके नाम 15644 इंटरनेशनल रन हैं। विराट को हर एक इंटरनेशनल रन की क़ीमत क़रीब 9 लाख रुपए आंकी जाती है और एक चौका करीब 36 लाख रुपए का होता है। इसी तरह एक छक्का करीब 54 लाख रन का होता है। विराट की जितनी ज़रूरत टीम इंडिया को है उतनी डिमांड एड वर्ल्ड से लेकर सोशल मीडिया में भी है। विराट का रुतबा इस कदर बढ़ रहा है कि वो जल्द ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ देंगे। विराट से क्रिकेट के सवाल बहुत किए जाते हैं, उनकी बल्लेबाज़ी का जिक्र होता है लेकिन पहली बार टीम इंडिया के रईस से इंडिया टीवी ने बात की। उनसे जाना खेल खेल में बिजनेस का खेल कैसे शुरू हो गया।

लाइव अपडेट्स:

पूर्व क्रिकेट चेतन शर्मा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो धोनी का गुमनाम दुश्मन है जो उनसे जलता है वो आजकल कमेंट्री कर रहा है।

इससे पहले कोहली ने भी धोनी का बचाव करते हुए कहा था, "मुझे समझ नहीं आता लोग सिर्फ उनके ऊपर उंगली क्यों उठा रहे हैं। अगर मैं 3 मैच में रन ना बनाऊं तो मेरे ऊपर कोई उंगली नहीं उठाएगा क्योंकि मैं 35 साल का नहीं हूं, तो उनके साथ ऐसा क्यों ?

शास्त्री ने कहा, "आलोचना से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम जानते हैं कि हमारे मन में धौनी की क्या जगह है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"

शास्त्री ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि उनके आस-पास उनसे जलने वाले कई लोग हैं, जो केवल उनके करियर में बुरे दिन देखना चाहते हैं। कुछ लोग ऐसे हैं, जो धौनी के करियर के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।

धोनी के समर्थन में उतरे रवि शास्त्री

OMG! इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के विराट कोहली को मिलते हैं इतने करोड़

आप अपने घर ने निकलिए स्पोर्ट्स में हिस्सा लीजिए अपनी फिटनेस को बरकरार रखना बहुत जरुरी है- विराट

ONE8 नाम दिया है ब्रांड को क्योंकि आपकी जर्सी आपकी पहचान बन जाती है, ONE8 का कॉम्बिनेशन मुझे बहुत पसंद आया

मेरे इस ब्रांड से स्पोर्ट्स के कपड़ों में फैशन आएगा, हमारी टैग लाइन है 'कम आउट एंड प्ले'

विराट ने अपना ब्रांड ONE8 लॉन्च किया है

विराट के नाम 141.3 करोड़ की कुल संपत्ति है

विराट 3.2 करोड़ रुपए इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड को प्रमोट करने के लेते हैं जो रोनाल्डो की कमाई के बराबर है।

122 करोड़ रुपए विराट ने सिर्फ एड से कमाए हैं. 2 करोड़ रुपए एक दिन के एड शूट के लेते हैं।

बात मैदान पर बड़े फैसले करने की हो या फिर किसी ब्रांड को लॉन्च करने की, विराट हर रणनीति खुद तय करते  हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement