Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आयरलैंड टीम में पॉल स्टर्लिंग को मिली ये अहम जिम्मेदारी, कप्तान एंड्रयू ने जताई खुशी

आयरलैंड टीम में पॉल स्टर्लिंग को मिली ये अहम जिम्मेदारी, कप्तान एंड्रयू ने जताई खुशी

आयरलैंड क्रिकेट नें पॉल स्टर्लिंग को टीम का उप-कप्तान बनाया है। क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार को ये ऐलान किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 19, 2020 21:46 IST
आयरलैंड टीम में पॉल...
Image Source : GETTY IMAGES आयरलैंड टीम में पॉल स्टर्लिंग को मिली ये अहम जिम्मेदारी, कप्तान  एंड्रयू ने जताई खुशी

आयरलैंड क्रिकेट नें पॉल स्टर्लिंग को टीम का उप-कप्तान बनाया है। क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार को ये ऐलान किया। साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टर्लिंग न आयरलैंड की ओर से 117 वनडे और 78 टी-20 मैच खेल चुके हैं। साथ ही वह आयरलैंड के लिए अभी तक सभी तीन टेस्ट मैचों में खेले हैं। आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू बालर्बिनी ने स्टर्लिंग को उपकप्तान बनाए जाने पर खुशी जताते हुए कहा है कि वह हमेशा मैच के दौरान उनसे सलाह लिया करते थे।

क्रिकेट आयरलैंड ने ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया है जिसमें एंड्रयू के हवाले से लिखा गया है, "जब उप-कप्तान की बात आई तो मैं उनका नाम लेने में हिचकिचाया नहीं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं हमेशा अपनी बल्लेबाजी को लेकर सलाह लेता हूं। इसलिए आने वाले कुछ वर्षो तक उनको अपना उप-कप्तान बनाना मेरे लिए अच्छा होगा।"

स्टर्लिंग ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "एंड्रयू से मुझे उनका उप-कप्तान बनने को कहना उपयुक्त था क्योंकि हम बचपन से एक साथ खेले हैं। मैं उनकी मदद करने और टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हूं।"

गौरतलब है कि पॉल स्टर्लिंग के नाम पर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2019 में 20 T20I मैचों में 41.55 के शानदार औसत से 748 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। स्टर्लिंग के अलावा सिर्फ 2 ही बल्लेबाज T20I में एक कलैंडर ईयर में 700 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement