नमस्कार, इंडिया टीवी हिन्दी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शनिवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर समाप्त कर दी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 48 रन मार्नस लाबुशैन ने बनाए। इतने रन बनाने के लिए लाबुशैन ने 132 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 92 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन, पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत- मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया- जोए बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।