न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार सुपरओवर मुकाबले में जीत दर्ज कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज के रोमांच को अपने चरम पर पहुंचा दिया। 3-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम चौथे मैच में भी अपने स्कोर का बचाव करने में सफल रही और नतीजा सुपरओवर में निकला। लगातार दो सुपरओवर के रोमांच के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की तारीफ कर रहे हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, ''न्यूजीलैंड की शानदार कोशिश लेकिन सुपरओवर में वे बेहतर नहीं कर पाए।''
क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हार्षा भोगले ने लिखा, '' मैच को सुपरओवर में लाने की यह महान कला न्यूजीलैंड के द्वारा लाया गया है।''
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने शार्दुल ठाकुर की तारीफ करते हुए लिखा, ''इस ठाकुर के हाथ भी है और बहुत लंबे भी है। बहुत अच्छे दोस्त।''
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ''एक के बाद एक सुपरओवर, बेहद शानदार। भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जिन्होंने तीन ओवर में 18 रन का बचाव कर लिया। इस तरह के मैच को देखना बेहतरीन रहा। भारत की खास जीत।''
आपको बता दें कि सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम ने मनीष पांडे की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने कॉलिन मुनरो और टिम सेफर्ट ने शानदार बल्लेबाजी से एक अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए 165 रनों का बचाव करने में कामयाब रहे, जिसके कारण मैच का परिणाम सुपरओवर में आया जहां भारत ने जीत दर्ज की।