भारत के खिलाफ पांच साल बाद इंग्लैंड के टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हसीब हमीद पहली पारी में बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए। हालांकि टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा की उसे खुद को साबित करने के लिए दूसरा मौका जरूर मिलेगा।
पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हमीद को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छकाते हुए बोल्ड किया था। इससे पहले हमीद आखिरी बार साल 2016 में इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरे थे।
यह भी पढ़ें- पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया किस वजह से बांग्लादेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन रहा खराब
हमीद के इस प्रदर्शन पर जेम्स एंडरसन ने कहा, ''कभी-कभी यह बहुत ही निर्दयी हो जाता है। हमीद ने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी। पिछले कुछ सालों में उसने घरेलू क्रिकेट में बहुत सारे रन बनाए हैं। नेट्स में उसने घंटों पसीने बहाएं हैं। क्रिकेट आपके साथ कभी-कभी बहुत ही निर्दयी हो जाता है। मैं हमीद के लिए महसूस कर सकता हूं।''
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए एंडरसन ने कहा, ''हमीद को निश्चित रूप से दूसरा मौका मिलेगा। मुझे भरोसा है की वह इस सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन करेगा।''
इसके अलावा एंडरसन ने टीम के कप्तान जो रूट की भी जमकर तारीफ की है। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रूट पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अब दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को हुआ तेज बुखार, हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी नहीं हुए थे शामिल
रूट को लेकर एंडरसन ने कहा, ''रूट सुपहुमैन हैं। उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।''
दूसरे दिन क खेल खत्म होने तक रूट के टेस्ट क्रिकेट में 8935 रन पूरे हो गए थे। वह अब सिर्फ पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक से पीछे है, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 12472 रन बनाए हैं।