नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को कहा कि सभी क्रिकेट बोर्ड को समझना चाहिये कि आईपीएल ‘खेल का सबसे बड़ा शो’ है और उस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं किया जाना चाहिये।
टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा, ओसाका में मशाल रिले पर अभी कोई फैसला नहीं
इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी दुविधा में हैं कि आईपीएल खेलें या न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जून से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला। अगर उनकी आईपीएल टीम आखिरी दौर में पहुंचती है तो उन्हें आईपीएल फाइनल या राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने में से एक को चुनना होगा।
विराट कोहली ने पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को दी थी वॉर्निंग, अब हुआ खुलासा
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि ईसीबी खिलाड़ियों को आईपीएल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तरजीह देने के लिये दबाव नहीं बनायेगा।
सचिन तेंदुलकर के लिए वसीम अकरम ने किया ट्वीट, बोले 'आप कोविड 19 को सिक्स के लिए भेजेंगे'
पीटरसन ने कहा ,‘‘सभी क्रिकेट बोर्ड को समझना चाहिये कि आईपीएल क्रिकेट का सबसे बड़ा शो है। इस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं किया जाये। ‘वैरी वैरी सिंपल’।’’
इंग्लैंड के 14 क्रिकेटर आईपीएल खेल रहे हैं जिनमें इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं।