Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वित्तीय संकट से उबरने के लिये अब ये बड़े कदम उठाएगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

वित्तीय संकट से उबरने के लिये अब ये बड़े कदम उठाएगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

निक हॉकले एक नयी योजना लेकर आये हैं जो उनका मानना है कि खेल की ‘दीर्घकालिक स्थिरता और विकास’ सुनिश्चित करेगा। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 17, 2020 14:10 IST
Cricket Australia will take big steps to overcome financial crisis- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Cricket Australia will take big steps to overcome financial crisis

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आये वित्तीय संकट से उबरने के लिये खर्चों में कटौती के प्रयासों के तहत वह वरिष्ठ प्रबंधन के बोनस में कटौती और 40 अन्य कर्मचारियों को बर्खास्त करने के अलावा ‘ए’ टीमों के अंतरराष्ट्रीय दौरों पर रोक लगाएगा। मंगलवार को त्यागपत्र देने वाले केविन राबर्ट्स की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अंतरिम मुख्य कार्यकारी का पद संभालने वाले निक हॉकले एक नयी योजना लेकर आये हैं जो उनका मानना है कि खेल की ‘दीर्घकालिक स्थिरता और विकास’ सुनिश्चित करेगा। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कर्मचारियों के सामने पेश की गयी वित्त वर्ष 2021 की संशोधित योजना में वर्ष में लगभग चार करोड़ डालर की कटौती की पहचान की गयी है ताकि कोविड-19 के कारण पड़े रहे प्रभावों को आंशिक तौर पर कम किया जा सके।’’ 

इसमें कहा गया है, ‘‘खेद के साथ कहना पड़ रहा है इसमें 40 लोगों को नौकरी से हटाना भी शामिल है। यह क्रिकेट के लिये मुश्किल दिन है।’’ 

ये भी पढ़ें - हॉकी इंडिया ने कोच पंजीकरण के लिये शुरू की खुली आवेदन की प्रणाली

अप्रैल में राबर्ट्स की अगुवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को सरकारी खर्चे पर डाल दिया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा कि यह कर्मचारियों के लिये मुश्किल समय है लेकिन यह फैसला इस महामारी के दौरान खेल की स्थिरता बनाये रखने के लिये किया गया है। 

शीर्ष संस्था ने इसके साथ वित्त वर्ष 2021 के लिये ऑस्ट्रेलिया ए के दौरों के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के कार्यक्रम, फॉक्स क्रिकेट राष्ट्रीय प्रीमियर क्रिकेट टी20 और टोयोटा सेकेंड इलेवन प्रतियोगिताओं पर रोक लगाने का भी फैसला किया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement