भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले पिंक बॉल डे टेस्ट मैच में शानदार आगाज किया। डे नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि टीम को हर सीरीज में कम से एक मुकाबला पिंक बॉल से खेलना चाहिए। पिंक बॉल में भारतीय टीम की इस सफलता के बाद अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड चाहती है कि साल 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कम से दो टेस्ट मैच खेला जाए।
भारत 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां उसे तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड चाहती है इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम एक अधिक टेस्ट मैच खेले। इसकी मंजूरी के लिए बोर्ड बीसीसीआई प्रशासन से बात करने का विचार कर रही है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के बीच अगर सहमति बन जाती है तो यह पहली सीरीज होगी जिसमें दो डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले किसी भी टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक ही डे नाइट मुकाबला खेला गया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स कहा कि अगर भारत दो डे नाइट टेस्ट मैच के लिए मान जाता है तो यह एडिलेड, ब्रिसबेन और पर्थ में से किसी भी दो जगह खेला जा सकता है। इसके अलावा भारतीय ब्रॉडकास्ट के लिए भी यह अच्छा रहेगा क्योंकि वह भारत में खेले जाने वाले टेस्ट के लोकल समय के अनुसार प्रसारण कर सकेंगे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर टेस्ट मैच शुरू होता है। वहीं डे नाइट टेस्ट मैच सुबह के 10 बजकर 30 मिनट पर खेला जाता है। हालांकि मुकाबला अगर पर्थ में होता है तो फिर डे नाइट टेस्ट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा जबकि समान्य टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 7 बजकर 30 मिनट से होता है।
हालांकि अर्ल एडिंग्स ने कहा कि अभी इस बारे में बीसीसीआई से कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन ऑस्ट्रलियाई टीम वनडे सीरीज के लिए जनवरी 2020 में भारत दौरे पर जाएगी उस समय डे नाइट टेस्ट के बारे में वे बीसीसीआई के साथ इस पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले डे नाइट टेस्ट मैच को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ यह हमारे लिए महज एक अभ्यास था। इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया था कि बोर्ड डे नाइट टेस्ट मैच को लेकर अभी कोई नियम ना बनाए।