Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया भारतीय टीम की प्रशंसा, दौरे को सफल बनाने के लिए जताया बीसीसीआई का आभार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया भारतीय टीम की प्रशंसा, दौरे को सफल बनाने के लिए जताया बीसीसीआई का आभार

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गाबा में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। 

Edited by: Bhasha
Published : January 20, 2021 13:50 IST
Cricket Australia, BCCI, Border-Gavaskar
Image Source : TWITTER/CRICKET AUSTRALIA Cricket Australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को मेजबान टीम पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के दौरान दिखाये गये साहस, दृढ़ता और कौशल के लिये भारतीय टीम की प्रशंसा की और इस मुकाबले का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार व्यक्त किया। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गाबा में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। 

सीए ने बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हुए पत्र में लिखा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सभी की तरफ से हम बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिये इस सीरीज में दिखाये गये साहस, दृढ़ता और कौशल के लिये भारतीय टीम को बधाई देते हैं। इस सीरीज की आने वाली पीढ़ियों में भी चर्चा होती रहेगी। ’’ 

यह भी पढ़ें- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने लगाई बड़ी छलांग, विराट कोहली को हुआ नुकसान

यह पत्र सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले और अध्यक्ष अर्ल इडिंग्स ने ‘भारतीय क्रिकेट के मित्रो’ के संबोधन के साथ शुरू किया है जिसमें सौरव गांगुली की अगुवाई वाले बोर्ड का कोविड-19 महामारी के बावजूद सफलतापूर्वक दौरा करने के लिये आभार व्यक्त किया गया है। 

पत्र में कहा गया है, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अपनी दोस्ती, विश्वास और प्रतिबद्धता के लिये हमेशा बीसीसीआई का आभारी रहेगा जिसने सीरीज के आयोजन में मदद करके दुनिया के लाखों लोगों को मुश्किल समय में खुशी मनाने का मौका दिया। ’’ 

यह भी पढ़ें- क्लार्क ने बताया भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली हार का कारण, कप्तान पेन पर आया उनका बड़ा बयान

सीए ने लिखा है, ‘‘वैश्विक महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय दौरे से जुड़ी कई चुनौतियां हैं और हम भारतीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हैं।’’ दोनों टीमों ने सिडनी टेस्ट में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्ली टिप्पणियों के बावजूद अपना ध्यान क्रिकेट पर बनाये रखा। 

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने कहा, ‘‘सार्वजनिक स्वास्थ्य और साजो सामान से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय खेल के सबसे बड़े दूत की अपनी ख्याति के अनुरूप सहयोग की भावना बनाये रखी। हम इसे संभव बनाने के लिये बीसीसीआई में अपने मित्रों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement