Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गेंद को संक्रमण से बचाने के लिए इस खास तकनीक के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

गेंद को संक्रमण से बचाने के लिए इस खास तकनीक के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

कोनटूरिस ने कहा कि इंग्लैंड जैसे अन्य देशों के ऑस्ट्रेलिया से पहले खेलने की उम्मीद है और वे वहां उठाए गए कदमों का आकलन करके उन्हें ऑस्ट्रेलिया में लागू कर सकते हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 20, 2020 11:57 IST
Cricket Australia, cricket, Covid-19, coronavirus, England, Ball Tempering
Image Source : GETTY IMAGES Cricket Ball

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) मैच में इस्तेमाल होने वाली गेंदों पर किटाणुनाशक के इस्तेमाल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की स्वीकृति लेगा जिससे कि पता चल सके कि क्या कोविड-19 महामारी के बाद इससे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के प्रति जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खेल विज्ञान और खेल दवा प्रबंधक एलेक्स कोनटूरिस ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर सुरक्षित वापसी के लिए नियम तैयार किए हैं।

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के हालांकि इस साल की दूसरी छमाही में ही खेले जाने की संभावना है। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए खिलाड़ियों के लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और कोनटूरिस ने कहा कि जल्द ही परीक्षण शुरू किए जाएंगे जिससे पता चल सके कि मैच के दौरान गेंद पर किटाणुनाशक का इस्तेमाल स्वास्थ्य जोखिम को न्यूनतम करने का प्रभावी तरीका है या नहीं। 

यह भी पढ़ें-  गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक से निराश हैं जोश हेजलवुड

क्रिकेट.कॉम.एयू ने कोनटूरिस के हवाले से कहा, ‘‘गेंद पर किटाणुनाशक के इस्तेमाल पर विचार हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आईसीसी से बात करनी होगी और स्वीकृति लेनी होगी, कई चीजों पर विचार किया जाना है। और ये प्रभावी होंगी या नहीं। गेंद चमड़े की होती है और इसे किटाणुमुक्त करना मुश्किल होता है।’’ 

कोनटूरिस ने कहा कि इंग्लैंड जैसे अन्य देशों के ऑस्ट्रेलिया से पहले खेलने की उम्मीद है और वे वहां उठाए गए कदमों का आकलन करके उन्हें ऑस्ट्रेलिया में लागू कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-  टीम इंडिया की मैदान में वापसी से पहले इतने दिन की ट्रेनिंग चाहते हैं गेंदबाजी कोच भरत अरुण

इससे पहले आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि अगर कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट को फिर से बहाल किया जाता है तो गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा जबकि हल्के पसीने का उपयोग कर गेंद को चमकाया जा सकता है।

वहीं गेंद चमकाने के इस नियम में बदलाव के बाद कई क्रिकेटरों ने अपनी राय दी और यह गेंदबाजों के लिए बिल्कुल ही निराशाजनक बताया है। उनका माना है कि लार के इस्तेमाल के बैन के बाद वह गेंद को स्विंग कराने में कारगर साबित नहीं होंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement