कोरोना वायरस महामारी के कारण एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में खेल गतिविधियां प्रभावित होने लगा है। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
इस दौरान सीरीज के आखिरी टेस्ट के आयोजन को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बन गई है क्योंकि ब्रिसबेन में खेले जाने वाले इस टेस्ट में भारतीय टीम को वहां की क्वींसलैंड सरकार के द्वारा जारी किए गए बायो बबल सुरक्षा घेरे के कड़े नियमों का पालन करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- SA vs SL : करूणारत्ने के अर्धशतक के बावजूद साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा
वहीं इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वुमेंस नेशनल क्रिकेट लीग में शुरुआत के 7 मैचों के आयोजन को टाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 से जनवरी से होना था लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव और राज्य सरकारों के द्वारा जाए किए गए हेल्थ एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को अब 27 फरवरी से 7 मार्च को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- IND v AUS : सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर लगा पहरा, होटल के बाहर नहीं जा सकेंगे खिलाड़ी
इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया परिस्थियों का लगातार निगरानी करेगा और सुनिश्चित करेगा कि वुमेंस नेशलनल क्रिकेट लीग का शेड्यूल में अब कोई अड़चन ना आ पाए।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कई राज्यों में अभी यात्रा को बैन किया गया है। ऐसे में क्रिकेट इस प्रतिबंध से क्रिकेट का आयोजन बाधित होना तय था इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के शेड्यूल को बदला।