मेलबर्न: जेम्स सदरलैंड ने बुधवार को सभी को चौंकाते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिक इन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, पद से इस्तीफा देने के साथ ही सदरलैंड ने बोर्ड को 12 माह का नोटिस दिया है, ताकि बोर्ड उनके रहते हुए मुख्य कार्यकारी पद के लिए अन्य व्यक्ति का चुनाव कर सके।
जेम्स ने 17 साल तक सीए के मुख्य कार्यकारी के रूप में सेवा दी थी। उन्होंने कहा, "क्रिकेट आस्ट्रेलिया में करीब 20 साल का समय बिताने के बाद मैं इस बात को लेकर सहज महसूस कर रहा हूं कि अब मेरे लिए यह सही समय है और खेल के लिए भी।"
सदरलैंड ने कहा, "पिछले 12 माह में हमने कई महत्वपूर्ण नींव रखी है, जिसमें सीए के लिए नई रणनीति शामिल है। नए घरेलू प्रसारण अधिकार, आस्ट्रेलिया क्रिकेटर संघ के साथ नई साझेदारी भी इसमें शामिल है। ऐसे में मुझे यह अपने पद से हटने का सही समय लगा। मेरे पद पर आने वाले नए व्यक्ति के लिए स्थितियां पहले ही मजबूत होंगी।"