Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान, गेंद को चमकाने में नहीं होगा लार या पसीने का इस्तेमाल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान, गेंद को चमकाने में नहीं होगा लार या पसीने का इस्तेमाल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद शुरू होने वाले क्रिकेट मैचों में गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 02, 2020 17:49 IST
Test cricket red ball
Image Source : GETTY Test cricket red ball

मेलबर्न| कोरोना महामारी को देखते हुए आईसीसी ने इस संकट से बचने के लिए गेंद पर खिलाड़ियों को लार या पसीना ना लगाने का विचार प्रकट किया था। जिस पर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद शुरू होने वाले क्रिकेट मैचों में गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया, उसमें दिए गए सुझावों में यह सुझाव भी शामिल है।

सरकार की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआईएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें गेंद को चमकाने के लिए पसीना और लार के उपयोग पर प्रतिबंध की बात कही गई है।

इस दिशा-निर्देश में खेलों को तीन चरण (ए, बी और सी) में बांटा गया है और इनकी वापसी की बात कही गई है। मौजूदा समय में खेलों पर जो रोक है वह-ए स्तर की है जिसमें व्यक्तिगत अभ्यास के अलावा हर चीज पर प्रतिबंध है।

ये भी पढ़ें : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने माना, वीवीएस लक्ष्मण को आउट करना था मुश्किल

हालांकि एक सप्ताह से कुछ अधिक समय के बाद प्रतिबंधों को-बी स्तर का कर दिया जाएगा, जिसमें सीमित संख्या में अभ्यास की इजाजत होगी। इस दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

तीसरी और आखिरी चरण-सी स्तर में 'पूर्ण अभ्यास और प्रतिस्पर्धा' की छूट होगी। हालांकि इसमें भी गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के चलते गेंद को हिट करने के लिए बेताब हो रहे हैं ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा

( With Agency Input Ians )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement